KKR vs RCB: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में रविवार (21 अप्रैल) को डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. इन दिन का पहला मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा जो कि साढे तीन बजे से ईडन गार्डन के मैदान पर शुरू होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए KKR vs RCB मैच से पहले जुड़ी हर छोड़ी-बड़ी जानकारी के बारे में जान लेते हैं...
मुश्किल में हैं RCB
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB आईपीएल 2024 में मुश्किल में घिरती हुई नजर आ रही है. 17 सालों के बाद भी इस साल फ्रेंचाइजी का टाइटल जीतने का सपना सिर्फ सपना ही रह सकता है. आरसीबी ने 7 मुकाबले खेले हैं.
- जिसमें मात्र 1 जीत और 6 मुकाबलों में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. लगभग प्लेऑफ में पहुंचने की ओपचारिता ही बाती है.
- आरसीबी आगामी मैचों में 1 या 2 मैच हार जाती है तो प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. ऐसे में आरसीबी की उम्मीदों के जिंदा रखने के लिए विराट कोहली एंड कंपनी केकआर के खिलाफ हर हाल में मैज जीतना चाहेंगी.
इन प्लेयर्स के बीच हो सकती है टक्कर
सुनील नारायण vs मोहम्मद सिराज
- कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग ऑल राउंडर सुनील नारायण गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. वह केकेआर के लिए बॉलिंग और बल्लेबाजी तुरूप का इक्का साबित होते हैं. उनका हालियां फॉर्म काफी अच्छी है. उन्होंने पिछले मुकाबले में आरआर के खिलाफ 56 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी.
- लेकिन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सुनील नारायण को मुश्किल में डाले सकते हैं. सिराज भले ही इस सीजन में विकेट नहीं ले पाए हो, मगर उनके पास समक्षा कि वह सुनील नारायण को बड़े शॉट्स खेलेने से रोक सकते हैं.
विराट कोहली vs मिचेल स्टार्क
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जिस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली है. विराट अभी तक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 7 मैचों में 72.20 की औसत से 361 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
- केकेआर के खिलाफ किंग कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. लेकिन, केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पूरी कोशिश होगी कि विराट को शुरूआत में आउट कर दिया जाएगा. स्टार्क और विराट के बीच एक अच्छी नोकझोंक देखने को मिल सकती है.
कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) की टीमें ईडन गार्डन के मैदान पर आमने आमने-सामने होगी. रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश को लेकर कोई डर नहीं.
- यहां का मौसम एक दम साफ रहने वाला है. बारिश होने की संभावना 0 फीसद है. जबकि अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री जा सकता है. वहीं हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
KKR vs RCB: पिच रोपोर्ट
- ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजो के लिए अनुकूल मानी जाती है. यह पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. जिसकी वजह से बल्लेबाज चमकर चौके- छक्के बटौरते हैं.
- यहां 200 रनों का आकंड़ा आसानी से छुआ जा सकता है. बता दें कि दोनो टीमों के बीच 33 मैच खेले गए हैं. जिसमें 14 आरसीबी और 19 मैच कोलकाता ने जीते हैं. इस मैदान पर आरसीबीत ने कुल में 12 मैच खेले हैं. जिसमें 5 जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर, लॉकी फग्यूर्सन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल