8वें नंबर के बल्लेबाज ने अटकाई KKR की सांस, आखिरी गेंद पर RCB के हाथ से फिसली जीत, श्रेयस का ये दांव कर गया काम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs RCB: 8वें नंबर के बल्लेबाज ने अटकाई KKR की सांस, आखिरी गेंद पर RCB के हाथ से फिसली जीत, श्रेयस का ये दांव कर गया काम

रविवार को आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला खेला गया। दोपहर में ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (KKR vs RCB) से हुआ, जिसमें उसने शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन का टारगेट सेट किया।

जवाब में बैंगलुरु की टीम 20 ओवर ममें 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और एक रन से हार झेली। आखिरी गेंद पर निकले इस नतीजे ने आईपीएल 2024 के सबसे रोमांचक मैचों की लिस्ट में एंट्री कर ली है। जहां 8वें नंबर के बल्लेबाज ने मिचेल स्टार्क की धज्जियां उड़ाई।

KKR vs RCB: फिल सॉल्ट ने दिलाई ताबड़तोड़ शुरुआत

  • फ़ाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया, जिसके बाद फिल सॉल्ट ने आक्रमक बल्लेबाजी का रुख अपनाते हुए टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। बड़े-बड़े शॉट्स खेल उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
  • उनके बल्ले से 343 की स्ट्राइक रेट से 48 रन निकले। इस दौरान वह सात चौके और तीन छक्के जमाने में कामयाब रहे। हालांकि, 4.2 ओवर में मोहम्मद सिराज ने उन्हें रजत पाटीदार के हाथों आउट करवाया।
  • अगले ओवर में सुनील नरेन (10) और अंगकृष रघुवंशी (3) ने अपना विकेट गंवा दिया। यश दयाल ने इन दोनों खिलाड़ियों को पवेलीयन ल रास्ता दिखाया और कोलकाता के रन बनाने की गति पर लगाम लगाने में सफल रहे।
  • वेंकटेश अय्यर का बल्ला भी कुछ खास नहीं कर पाया और 16 रन के निजी स्कोर पर कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हो गए। ऐसे में कोलकाता को एक साझेदारी की दरकार थी, जो उसे कप्तान श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह ने दिलाई।

RCB के गेंदबाजों ने खर्च किए अतिरिक्त रन

  • दोनों खिलाड़ियों ने 40 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। तभी 13.1 ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने रिंकू सिंह का विकेट निकाला। इस बीच श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 50 रन की शानदार पारी खेली।
  • मगर कैमरून ग्रीन की गेंद पर कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस के हाथों आउट हुए। अंत में आंद्रे रसल (27) और रमनदीप सिंह (24) ने तेजतर्रार पारी खेल नाइट राइडर्स के स्कोर को 222 तक पहुंचाया।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट झटकी। मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट निकाली।
  • शुरुआती ओवर्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे थे। लेकिन अंतिम ओवरों में कैमरून ग्रीन, यश दयाल और मोहम्मद सिराज ने कई अतिरिक्त रन खर्च किए। मुकाबले में तीनों बल्लेबाजों ने क्रमशः दो, तीन और दो वाइड गेंद डाली।

KKR vs RCB: विल जैक्स-रजत पाटीदार के बल्ले ने मचाई तबाही

  • 223 रन के टारगेट को चेज़ करने के लिए आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (KKR vs RCB) की शुरुआत अच्छी रही। फ़ाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने तेजतर्रार पारी खेल बेहतरीन प्रदर्शन किया।
  • हालांकि, 2.1 ओवर में किंग कोहली को हर्षित राणा ने 18 रन के निजी स्कोर पर पवेलीयन वापिस भेज दिया। इसके बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ाने लग गई। ऐसे में विल जैक्स और रजत पाटीदार संकटमोचक बनकर उभरे।
  • दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार पारी खेल टीम के स्कोर आगे बढ़ाया और अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। विल जैक्स ने 55 रन और रजत पाटीदार ने 52 रन जड़े। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रन की महत्वपूर्ण और बड़ी साझेदारी हुई।
  • 11.1 ओवर में विल जैक्स को आउट कर आंद्रे रसल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (KKR vs RCB) की पारी को बैकफुट धकेल दिया और उसके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। टीम ने महज 19 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए।

बैंगलुरु ने 19 रन में गंवाई चार विकेट

  • रजत पाटीदार आंद्रे रसल का शिकार बने। 13वें ओवर में सुनील नरेन ने कैमरून ग्रीन (6) और महिपाल लोमरोर (4) का विकेट झटका। अंत में दिनेश कार्तिक और कर्ण शर्मा ने क्रमशः 25 रन और 20 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।
  • लेकिन आंद्रे रसल और मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के सामने टीम ने घुटने टेक दिए। लिहाजा, 20 ओवर में आरसीबी 221 रन बना सकी और एक रन से ऑलआउट हो गई।
  • आखिरी 2 ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 31 रन की दरकार थी। ऐसे में श्रेयस अय्यर ने मिचेल स्टार्क की जगह आन्द्रे रसल पर भरोसा जताया। क्योंकि स्टार्क इस साल आखिरी ओवर में काफी महंगे साबित हुए हैं।
  • वहीं रसल को ओवर देने का पैंतरा काम कर गया और उन्होंने दिनेश कार्तिक को आउट कर मैच को पूरी तरह से केकेआर की ओर मोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Faf Du Plessis Virat Kohli KKR VS RCB IPL 2024