शाहबाज अहमद: आईपीएल 2023 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 21 रन की शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर की समाप्ति तक 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। इस मैच में कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) का जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला। इस बल्लेबाज ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में आरसीबी के गेंदबाज की जमकर पिटाई कर खूब रन बटोरे।
Shahbaz Ahmed के नाम दर्ज शर्मनाक रिकॉर्ड
इस दौरान जेसन रॉय ने आरसीबी के गेंदबाज शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed ) की जमकर धुनाई करते हुए 1 ओवर में 4 छक्के जड़े। आरसीबी का छठा ओवर शाहबाज अहमद लेकर आए। इस ओवर की पहली गेंद पर एन जामदीशन ने सिंगल लिया और जेसन रॉय को स्ट्राइक दी। यहां से अगली तीन गेंदों में रॉय ने 3 छक्के जड़े।
इसके बाद शाहबाज अगली गेंद डॉट डालने में सफल रहे। लेकिन, ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय ने शाहबाज की गेंद को एक फिर बार मैदान के बाहर भेज दिया। यह आईपीएल 2023 का चौथा सबसे महंगा ओवर रहा। बता दें कि शाहबाज ने एक ओवर में 25 रन दिए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली को इस मैच में शाहबाज को एक भी ओवर नहीं दिया। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि आने वाले मैच में शाहबाज अहमद को जगह मिलना मुश्किल है।
📹 evidence of #BengaluruRains tonight 🤩#RCBvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL | @JasonRoy20 pic.twitter.com/RbF8BmddSJ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 26, 2023
KKR की जीत में जेसन रॉय ने अहम भूमिका निभाई
इसके अलावा पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने रॉय के अर्धशतक और कप्तान नीतीश राणा की 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। बल्लेबाजों के बाद केकेआर के गेंदबाजों ने भी हुंकार भरी। वरुण चक्रवर्ती ने 3 और सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए। इस जीत के बाद केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें और आरसीबी की टीम पांचवें नंबर पर है।