विराट कोहली जिस गेंद पर OUT हुए वो NO-BALL थी या नहीं? जानिए क्या कहते हैं नियम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli जिस गेंद पर OUT हुए वो NO-BALL थी या नहीं? जानिए क्या कहते हैं नियम

Virat Kohli: केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच मैच हो और गर्मागर्मी न हो और इस गर्मागर्मी में विराट कोहली (Virat Kohli) न हो ऐसा नहीं हो सकता है. केकेआर के खिलाफ मैच से पहले विराट और गौतम गंभीर की बातचीत करती हुई वीडियो वायरल हुई थी. इसलिए गंभीर के साथ विराट का कोई लफड़ा नहीं बल्कि वे जिस गेंद पर आउट हुए उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है और अंपायरिंग संदेह के घेरे में आ गई है. आईए आपको पूरी घटना बताते हैं.

Virat Kohli वाला निर्णय कितना सही?

  • केकेआर द्वारा दिए 223 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli)  के दम पर तेज शुरुआत की थी. विराट 6 गेंदों में 18 रन बना चुके थे.
  • पारी का तीसरा ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज हर्षित राणा. राणा ने पहली ही गेंद विराट की कमर पर स्लोअर फेंकी. विराट गेंद को अनमने ढंग से खेला.
  • गेंद हवा में उछली और हर्षित ने ही कैच पकड़ लिया.अंपायर ने विराट को आउट दे दिया.
  • विराट ने रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया. इससे विराट काफी निराश नजर आए क्योंकि वे गेंद को नो बॉल मान कर चल रहे थे.

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स में फेरबदल! अचानक बदला गया टीम का कप्तान, अब इस दिग्गज को सौंपी कमान

क्या कहता है नियम?

  • नियम की बात करें तो अगर बल्लेबाज क्रीज के बाहर होता है और गेंद उसके कमर के पास होती है तो उसे नो बॉल नहीं माना जाता है.
  • विराट कोहली (Virat Kohli)  क्रीज के बिल्कुल बाहर खड़े थे और गेंद उनके कमर हल्की नीचे थी.
  • नियम के मुताबिक गेंद नो बॉल नहीं थी विराट आउट ही थे. थर्ड अंपायर का निर्णय सही था.
  • ब्रॉडकास्टर ने विराट की कमर की लंबाई (1.08) और गेंद की जहां गिरी (0.98) उसे दिखाया भी था.  गेंद कमर से नीचे थी.
  • हालांकि इस फैसले को गलत माना जा रहा है और सोशल मीडिया पर अंपायरिंग के लेकर मिम्स बन रहे हैं.

अंपायर पर भड़के विराट

  • आउट होने के बाद विराट (Virat Kohli)  अंपायर पर भड़क गए.
  • पेवेलियन लौटने के पहले वे फिल्ड अंपायर के पास गए और उन्हें उग्र भाषा में कुछ समझाया.
  • उसके बाद वे लौट गए. देखना होगा कि अंपायर से बहस के मामले में क्या आईपीएल अनुशासन समीति उनके खिलाफ कोई एक्शन लेती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: कैमरन ग्रीन ने बाज की तरह हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, तो विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

Virat Kohli KKR VS RCB IPL 2024