शिखर धवन ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंजाब की प्लेइंग-XI में हुई सिक्सर किंग की एंट्री
Published - 10 May 2023, 05:06 PM

KKR vs PBKS: 8 मई को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला खेला गया। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का आमना-सामना हुआ। मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों ने दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ़ मुकाबला खेला। पिछले बार जब कोलकाता बनाम पंजाब भिड़ंत हुई थी तो बारिश नीतीश राणा की टीम के लिए विलेन साबित हुई थी। जिसकी वजह से केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब कोलकाता के पास इस शिकस्त लेने का सुनहरा अवसर है। वहीं, मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि PBKS के पलड़े में जाकर गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया।
KKR vs PBKS: पंजाब ने प्लेइंग एलेवन में किया बड़ा बदलाव
8 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला खेला गया। इस मैच का गवाह प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स बना। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम है। पंजाब और कोलकाता को अगर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो यह मैच जीतना होगा। वहीं, मुकाबला शुरू होने से पहले नीतीश राणा और शिखर धवन के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि PBKS के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
वहीं बात की जाए प्लेइंग एलेवन में बदलाव की तो पंजाब किंग्स की ओर से मैथ्यू शॉर्ट को बाहर कर भानुका राजपक्षे को मौका दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता ने अबकी बार किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है।
KKR vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइटराइडर्स: जेसन रॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने