8 मई को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में एक बार फिर गर्मागर्मी देखने को मिली। केकेआर की पारी के दौरान अंपायर के नो बॉल करार ना देने पर कप्तान नीतीश राणा भड़कते हुए नजर आए। जिसकी वजह से उन्होंने अंपायर के साथ गाली-गलौच भी की। वहीं, अब उनकी इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि क्या है ये पूरा मजारा....
रिंकू सिंह से गले मिलते नजर आए नीतीश राणा
दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। ऐसे में मोर्चा खुद कप्तान नीतीश राणा ने संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन केकेआर की पारी के 13वें ओवर के दौरान वह अंपायर के साथ गाली-गलौच करते दिखे। हुआ कुछ यूं कि इस ओवर की दूसरी गेंद सैम करन ने वाइड स्टंप के बहार डाली। जिसके बाद नीतीश को लगा कि ये वाइड गेंद है। मगर, अंपायर ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, इस फैसले से वह सहमत नहीं हुए और अंपायर के साथ बदसलूकी करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
नीतीश राणा ने खेली अर्धशतकीय पारी
जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज़ के आउट हो जाने के बाद नीतीश राणा ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 51 रन की पारी खेली। उनके पवेलीयन लौटे जाने के बाद आंद्रे रसल और रिंकू सिंह के बल्ले का जादू देखने को मिला। जहां आंद्रे ने 42 रन बनाए तो वहीं रिंकू 21 रनों पर नाबाद रहें। पारी की आखिरी गेंद पर विनिंग शॉट खेल रिंकू एक बार फिर हीरो बने। इन तीनों के इस परफ़ोर्मेंस की मदद से ही कोलकाता ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी