आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राईडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच केला गया। यहब मुकाबला कोलकाता के हॉमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने कोलकाता के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 180 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में में इसके कोलकाता की टीम ने यह लक्ष्य आखिरी गेंद पर हासिल किया। कोलकाता ने पंजाब को 5 विकेट से मात दी।
पंजाब किंग्स को दूसरे ओवर में लगा बड़ा झटका
पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में प्रभसिमरन अपना कमाल नहीं दिखा सके। वह 12 रन बनाकर पारी के दूसरे ओवरकी आखिरी गेंद पर विकेटकीपर गुरबाज के हाथ में कैच थमाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट टीम के सयुंक्त 21 रनों के स्कोर पर गिरी। उन्होंने आउट होने से पहले 12 रनों की मामूली सी पारी खेली।
भानुका राजपक्षे बिना खाता खोले हुए आउट
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद भानुका राजपक्षे से एक सधी हुई पारी खेलने की उम्मीदे लगाई जा रही थी। लेकनि, वो हर्षित रामा की गेंद को पड़ने में नाकमा साबित हुए और वुकेट के पीछे गुरबाज को कैच दे बैठे। गुरबाज ने पावप्ले में ही दो कैच लपके। भानुका शून्य रन बनाकर आउट हुए।उनका विकेट 29 रनों के स्कोर पर गिरी।
लियाम लिविंगस्टोन हुए फैल
पिछले मैच के हीरो रहे पंजाब किंग्से के धुरंधर बल्लेबाज लियाम लिविग्सटोन इस मुकाबले में करिश्माई पारी नहीं खेल सके। वही पारी के 6वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्लू होकर वरूम चक्रवर्ती का शिकार बने। उन्होंने 9 गेंदो में 15 रनों की पारी खेली। पावरप्ले में टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन जोड़े।
शिखर धवन और जितेश के बीच हुई अर्धशतकी साझेदारी
3 बड़े झटके लगने के बाद जितेश शर्मा ने शिखर धवन का बखूबी साथ दिया। जितेश ने शिखर धन के साथ मिलकर 53 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और टीम को मुश्किलो से उबारा। टीम ने इसी बीच 12वें ओवर में 100 रन भी अपने पूरे किए।
पंजाब को लगा चौथा झटका, जितेश हुए आउट
पंजाब किंग्स की टीम के आक्रामक बल्लेबाज जितेश शर्मा और शिखर धवन ने संभाले रखा हुआ था। लेकिन, वो 13वें वर में वरूण चक्रवर्ती की जादुई गेंद पर कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने 18 गेंदो का सामना करते हुए 2 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली। उनका विकेट 106 रनों के स्कोर पर गिरा।
शिखर धवन ने पूरा किया अर्धशतक
शिखर धवन इस मुकाबले में बल्ले से कमाल का खेल दिखा रहे थे। उन्होंने पारी के 14वें ओवरव में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका यह अर्धशतक 41 गेंदो में आया। यह धवन की इस आईपीएल की 50वीं फिफ्टी थी।
धवन हुए आउट
पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर धवन कप्तान नितीश राणा का शिकार बने। उनका कैच ऋषि धवन ने लिया। उन्होंने आउट होने से पहले 47 गेंदो में 57 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 9 चौके और एक गगनचुंबी छक्का शामिल रहा।
सैम कुर्रन हुए खराब पारी खेल कर आउट
सैम कुर्रन इस मुकाबले में बिना कुछ कमाल किए केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वो, 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुयश शर्मा का शिकार हुए। टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर के बाद 143 रन है।
पंजाब ने रखा केकेआर के सामने 180 रनों का लक्ष्य
पजाब ने आखिरी ओवर में हर्षित राणा के आखिरी ओवर में बटोरे 21 रन। इन रनों के बूते पंजाब ने केकेआर के सामने 180 रनो का पहड़ा जैसा लक्ष्य रखा।
केकेआर को लगा पहला झटका
केकेआर की पारी की शुरूआत अच्छी रही। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में ओपनिंग करने आए जेसन रॉय ने पारी की अच्छी शुरूआत दिलाई। हालांकि, पारी के 5वें ओवर की चैथी गेंद पर गुरबाज 15 रनों की मामूली सी पारी खेल कर आउट हुए।
पावरप्ले में पूरे किए 50 रन
पहला विकेट गिरने के बाद जेसन रॉय ने धुआंधार पारी खेलना जारी रखी। उन्होंने पावरप्ले में कमाल की बल्लेबाजी की। इसी बीच केकेआर की टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए।
जेसन रॉय का गिरा विकेट
जेसन रॉय आतिशी पारी खेल रहे थे। वह पंजाब के बल्लेबाजो की सुताई कर रहे थे। लेकिन, इसी बीच 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर रॉय कैच आउट हो गए। उनका विकेट हरप्रीत बरार ने लिया। रॉय ने 24 गेंदो का सामना करते हुए 38 रनों की पारी खेली।
वेंकटेश अय्यर की खराब बल्लेबाजी
इस मुकाबले में एक बार फिर से वेंकटेश अय्यर फ्लॉप साबित हुए। वह एक शतक लगाने के बाद से किसी भी मुकाबले में रन नहीं बना सके है। वहीं पंजाब के खिलाफ मुकाबले में भी वह 11 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चलते बने। वह पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल चाहर का शिकार बने।
अर्धशतक जमाकर आउट हुए नितीश राणा
राणा एक छोर से टीम को संभाले हुए थे। उन्होंने पारी के 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वह एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में राहुल चाहर की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे। उन्होंने 38 गेंदो का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा।
17वें ओवर में आए 15 रन
राणा के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने टीम को जीताने का जिम्मा उठाया। उन्होंने नेथन एलिस के 17वें ओवर में एक चौके और एक छक्के की मदद से कुल 15 रन बटोरे। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन रहा।
19वें ओवर में रसेल ने जडे़ 3 छक्के
19वा ओवर सैम कुर्रन के लिए काफी ज्यादा खराब रहा रसेल ने उनके ओवर में तीन छक्के की मदद से कुल 20 रन बटोर आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर को 6 गेंदो में 6 रन की जरूरत
केकेआर ने दी पंजाब को 6 विकेट मात
आखिरी ओवर में जीत के लिए महज रन की जरूरत थी। मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया। जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी। जिसे रिंकू ने चौका मार कर 5 विकेट से जीताया।