नितिश राणा 'गब्बर' के खिलाफ रचेंगे चक्रव्यूह, पंजाब के खिलाफ कुछी ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
नितिश राणा 'गब्बर' के खिलाफ रचेंगे चक्रव्यूह, पंजाब के खिलाफ कुछी ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI

KKR vs PBKS: आईपीएल का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच 8 मई को ईडन गार्डजन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले कप्तान के रूप में नितिश राणा और शिखर धवन आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पंजाब किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.

ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरूआत

सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में रहमानुल्लाह गुरबाज़ और जेसन रॉय को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में यह जोड़ी कोई खास कमाल  नहीं दिखा पाई थी और सस्ते में आउट हो गई थी. हैदराबाद के खिलाफ जेसन रॉय ने  20 रन बनाए थे. जबकि रहमानतुल्ला को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटन पड़ा था.हालांकि इस मैच में दोनों ही बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआच दिलाना चाहेंगे.

मध्य क्रम में इन खिलाड़ियों पर होगी पर बड़ी जिम्मेदारी

इस मैच में कप्तान नितिश राणा मध्य क्रम में कोई बदलाव नहीं  करना चाहेंगे.  मध्य क्रम में वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (c), रिंकू सिंह को बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है. तीनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर औप नीतीश राणा के बल्लेे से निरंतरन देखने को मिल रहे हैं, जबकि रिंकू सिंह का बल्ला कहर बरपा रहा है. हालांकि पिछले रिंकू 46 और नितिश ने 42 रनों की पारी खेली थी. जबकि वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन यह खिलाड़ी इस क्रम में इनिंग को विलिड करने के लिए जाने जाते हैं जो पंजाब के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.

ये प्लेयर्स निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

वहीं अगर ऑलराउंडर्स की बात करें तो इस रोल में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर नजर आएंगे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में आंद्रे रसेल ने अपनी बेहतरीन फॉर्म में वापसी की थी। 19 गेंदों में, वेस्टइंडीज इंटरनेशनल ने 34 रनों की पारी खेली और केकेआर को अपनी पारी के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए बहुत जरूरी गति प्रदान की। इसके अलावा सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर हिटिंग पॉवर करने का पूरा माद्दा रखते है जो तूफानी बल्लेबाजी से किसी मैच का तख्ता पलट कर सकते हैं.

KKR vs PBKS: इन गेंदबाजों को मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह 

इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजी की कमान हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती के हाथों में होगी. पिछले मैच में उमेश यादव की जगह हर्षित राणा ने तीन ओवर फेंके, जिसमें 25 रन दिए और हार्दिक पंड्या का विकेट लिया.  वरुण की बात करें तो स्पिन के जादूगर ने अब तक नौ मैचों में 13 विकेट लिए हैं और इसी के साथ वह आईपीएल पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं.इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और आंद्रे रसेल को भी गेंदबाजी नें हाथ आजमाते हुए देखा जा सकता है.

पंजाब के खिलाफ KKR की संभावित प्लेइंग-XI:

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़े: WTC फाइनल में केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, एक अपने दम पर जिता देगा ट्रॉफी