रसल-राणा की जोड़ी ने मचाया हाहाकार, फिर रिंकू सिंह की समझदारी से जीता KKR. आखिरी गेंद पर पंजाब के मुंह से छीन ली जीत

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
रसल-राणा की जोड़ी ने मचाया हाहाकार, फिर रिंकू सिंह की समझदारी से जीता KKR. आखिरी गेंद पर पंजाब के मुंह से छीन ली जीत

KKR vs PBKS: आईपीएल 2023 का करवां हर रोज रोमांचक मुकाबलों की सौगात लेकर आता है। 8 मई की रात को एक बार फिर क्रिकेट के इस महाकुम्भ में दांतों तले उंगली चबाने वाला मैच देखा गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में कोलकाता के सामने पंजाब थी, शिखर धवन की टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था।

जिसके जवाब में केकेआर ने बेहद रोमांचक अंदाज में रनचेज को अंजाम देते हुए 5 विकेट शेष रहते रिंकू सिंह की समझदारी के कारण आखिरी गेंद पर रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही केकेआर ने 10 अंकों के साथ अपने अभियान को आईपीएल 2023 में जारी रखा है।

शिखर की फिफ्टी ने संभाली पंजाब की पारी

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला शुरुआती ओवर में पंजाब किंग्स के हित में जाता हुआ नजर नहीं आया था। क्योंकि तेज गति से रन बनाने की फिराक में प्रभसिमरन सिंह हर्षित राणा का शिकार हो गए। जिसके बाद आईपीएल 2023 में वापसी कर रहे भानुका राजपक्षे भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिंह के आउट होने के अगले 8 रन के भीतर ही चलते बने।

लियाम लिविंगस्टोन और कप्तान शिखर धवन ने तीसरे विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी की, लेकिन लियाम को वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के आगे घटने के बल गिरना पड़ा। जितेश शर्मा की ओर से एक बार फिर 18 नगेंदों में 21 रन की एक सूझ-बूझ भरी पारी देखने को मिली। उन्होंने चौथे विकेट के लिए धवन के साथ मिलकर 53 रन जोड़ दिए थे। 12.3 ओवर में जितेश के जाने के बाद पंजाब की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई।

शाहरुख और हरप्रीत ने आखिरी 2 ओवर में किया पलटवार

अगले 5 ओवर में टीम ने 33 रन जोड़े और 4 विकेट गंवा दिए। जिसमें ऋषि धवन, शिखर धवन और सैम करन के विकेट शामिल थे। 17.2 ओवर में पंजाब का संयुक्त स्कोर सिर्फ 139 ही था। ऐसे में अंत में शाहरुख खान और हरप्रीत ब्रार ने आखिरी 2 ओवर में हाथ खोले और टीम को 179 तक पहुंचा दिया। शाहरुख की ओर से 8 गेंदों में 21 रन बनाए गए, तो वहीं ब्रार ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन का अहम योगदान दिया। इस पारी में केकेआर की ओर से सबसे असरदार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती रहे उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा हर्षित राणा ने 2 विकेट झटके, तो सुयश शर्मा और नितीश राणा ने 1-1 बल्लेबाज को चलता किया।

नितीश राणा ने खेली कप्तानी पारी, केकेआर ने 5 विकेटों से जीता मैच

180 रन का लक्ष्य स्पिन के लिए मददगार पिच पर चुनौती पेश कर सकता था, इसका नमूना चेज शुरू होने के भीतर ही नजर आया। रहमानुल्लाह गुरबाज और जेसन रॉय की सलामी जोड़ी के साथ उतरी केकेआर को एक संभली हुई शुरुआत मिली। 4.4 ओवर में 38 के स्कोर पर गुरबाज के रूप में केकेआर को पहला झटका लगा। गुरबाज 12 गेंदों में 15 रन की संघर्षपूर्ण पारी के बाद आउट हुए। हालांकि उनके जोड़ीदार ने 8 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 38 रन की बहुमूल्य पारी खेल दी थी।

अगले 2 ओवर में पारी धीमी तो हुई, लेकिन 10वें ओवर में लियम लिविंगस्टोन को सामने देखकर नितीश राणा ने हाथ खोले और 1 ओवर में 16 रन बटोर डाले। राणा की ओर से 38 गेंदों में 51 रन की कप्तानी पारी खेली गई, उनके आउट हो जाने के बाद भी केकेआर के लिए जीत काफी दूर थी।

इस मुश्किल स्थितिं में आंद्रे रसल ने 23 गेंदों में 42 रन की धुआंधार पारी खेलकर कोलकाता को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था, लेकिन आखिरी ओवर के रोमांच के चलते मुकाबला 1 गेंद में 2 रन की दरकार पर पहुंच गया। जहां रिंकू सिंह चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई।