PBKS vs KKR: हार के बाद केएल राहुल ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार, कहा कुछ समझ में नहीं आ रहा
Published - 26 Apr 2021, 06:54 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल 2021 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच को केएल राहुल (Kl Rahul) की कप्तानी वाली टीम को 5 विकेट से हार मिली। हार के बाद कप्तान राहुल ने हार का ठीकरा बल्लेबाजी इकाई पर फोड़ा। उनका मानना है कि बल्लेबाजी में वह और अच्छा कर सकते थे।
Kl Rahul ने हार के कारण पर दी प्रतिक्रिया
टॉस हारकर अहमदाबाद के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम परिस्थितियों में खुद को ढ़ाल नहीं सकी और बोर्ड पर 123 रनों का मामूली स्कोर लगाया। जिसे केकेआर ने आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस हार को लेकर पोस्ट मैच सेरेमनी में पंजाब के कप्तान Kl Rahul ने कहा,
"हार कर आप कभी भी अच्छा महसूस नहीं करते। फिलहाल समझ नहीं आ रहा कि क्या कहा जाएं। हमको परिस्तिथियों को बेहतर तरीके से समझना चाहिए था। हम बल्लेबाजी में और बेहतर काम कर सकते थे। खिलाड़ियों से हमने स्मार्ट खेल की उम्मीद की थी। कुछ विकेट का खोना हमें बहुत महंगा पड़ा। हमको देखना होगा कि यहां पर हाई रिस्की शॉट्स कितने महंगे पड़ सकते हैं।"
रवि बिश्नोई के कैच की तारीफ की
पंजाब के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने केकेआर के सुनील नारायण को आउट करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा। दरअसल, अर्शदीप की गेंद पर नारायण ने बल्ला चलाया और बिश्नोई ने डाइव लगाकर कैच लपका और नारायण को शून्य पर ही आउट कर दिया। मैच के बाद कप्तान Kl Rahul ने इस शानदार कैच का श्रेय जोंटी रोड्स को देते हुए कहा,
"यह अच्छी टीमों से जल्दी अनुकूलन करने की उम्मीद है। फिलहाल हमें खुद पर भरोसा रखने और बेहतर प्रयास करने की जरूरत है। बिश्नोई ने जो कैच पकड़ा वह बेहद अद्दभुत था और जब आपने पास जोंटी रोड्स जैसा कोच हो तो आपको बहहुत कुछ सीखने को मिलता है और वह खिलाड़ियों को कठिन परिस्तिथि में कैसे खुद को तैयार किया जाए यह बताते हैं। उम्मीद है कि हम आगे एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे और बेहतर टीम बनकर सामने आएंगे।"
Tagged:
आईपीएल 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स