KKR vs PBKS के मैच का मजा कहीं बारिश तो नहीं करेगी खराब? यहां जानिए मौसम और पिच का हाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
wankhede stadium pitch report

IPL 2022: आईपीएल 2022 का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings) के बीच 1 अप्रैल को वानखेड़े के स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. पंजाब की टीम लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.आइये जानते है मुंबई में होने वाले मुकाबले में पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा.

IPL 2022: कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs NZ-wankhede stadium IPL 2022: wankhede stadium

Weather Report: IPL 2022 के 8वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच होगा. टीमों को इस मुकाबले में मौसम की वजह से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मौसम एक दम साफ रहेगा. वहीं बारिश होने की संभावना ना के बराबर  है.

मैच के दौरान यहां का तापमान अधिकतम 31 और निम्नतम 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 64% रह सकती है. इस ह्यूमिडिटी के बीच खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. लेकिन इस दौरान उमस काफी ज्यादा होगी. ऐसे में बायोबबल में लगातार रह रहे खिलाड़ियों को खुद तरोताजा रखना आसान नहीं होगा.

KKR vs PBKS के मुकाबले की पिच रिपोर्ट

publive-image

Pitch Report: आईपीएल 2022 का 8वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings) के बीच 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. वानखेड़े की पिच पर अभी तक आईपीएल के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला सही रहता है.

पिछले दो मैचों में ऐसा ही देखा गया है. कह सकते हैं कि बाद में बालिंग करने वाली टीम रात के समय ओस का सामना करती है और उस दौरान बल्लेबाजी आसान हो जाती है, क्योंकि गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होता है. इसलिए टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला करती हैं. वहीं अगर पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी है. क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम, ऐसा मैदान है जहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. यह पिच स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के अनुकूल है.

IPL 2022 wankhede stadium