KKR vs PBKS: टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में हुए बदलाव
Published - 01 Apr 2022, 01:39 PM

Table of Contents
KKR vs PBKS: आईपीएल 2022 में लीग स्टेज के 8वें मुकाबले में आज यानी शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत से पहले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल टॉस के लिए आए। जहां टॉस का सिक्का उछलकर श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। लिहाजा अब से कुछ देर बाद PBKS टीम के सालामी बल्लेबाज मैच की पहली गेंद खेलने के लिए उतरने वाले हैं।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी KKR
Match 8. Kolkata Knight Riders won the toss and elected to field. https://t.co/JEqScn6mWQ #KKRvPBKS #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2022
आईपीएल 2022 के 8वें मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ उतरने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स अपनी पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने खेलकर आ रही है। इन मैचों में कोलकाता को दिलचस्प मुकाबले में हार मिली थी, जबकि पंजाब ने बैंगलोर को रोमांचक रन चेज में करारी शिकस्त दी थी।
दोनों ही टीमें KKR vs PBKS मैच में प्लेइंग-XI में 1-1 बदलाव के साथ उतरी है। केकेआर ने शेल्डन जैकसन की जगह शिवम मावी को टीम में शामिल है। वहीं पंजाब के खेमे के साथ अब कगीसो रबाडा जुड़ गए हैं, जिन्हें संदीप शर्मा की जगह खिलाया जाएगा।
KKR vs PBKS पिच का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज का मैच अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है। इस स्टेडियम में अबतक आईपीएल 2022 के 2 मैच खेले जा चुके हैं। दोनों मैचों में पिच पर हर घास होने के कारण गेंदबाज को अतिरिक्त उछाल देखने को मिला था। लेकिन आज के मैच से पहले पिच पर घास कम और पिच को अच्छे तरीके से रोल भी किया था। ऐसे में अब स्पिन गेंदबाजों को भी पहली इनिंग में फायदा देखने को मिल सकता है।
KKR vs PBKS मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स - वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शिवम मवी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स - शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Tagged:
KKR vs PBKS 2022 IPL 2022 KKR vs PBKS Latest KKR vs PBKS IPL 2022