KKR vs MI: मुंबई की प्लेइंग-XI में हुई SKY और 'Baby AB' की एंट्री, तो यूजर्स ने मजेदार अंदाज में किया स्वागत

Published - 06 Apr 2022, 02:20 PM

KKR vs MI Baby AB and SKY Reactions

KKR vs MI:आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का 14वां मुकाबला आज दो बड़ी टीमों के बीच होने जा रहा है। टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीम कोलकाता और मुंबई KKR vs MI आज शाम 7:30 बजे पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ने वाली है। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आए थे, जहां टॉस का सिक्का केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मसलन अब मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज मैच की पहली गेंद खेलेंगे। वहीं दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में बदलाव हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

KKR vs MI मैच में लौटे दोनों टीमों के दिग्गज

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) मुकाबले का इतिहास बेहद रोचक है, जब भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत होती है तो क्रिकेट का रोमांच चरम पर होता है। आज इस खेल में और भी ज्यादा मजे आना वाला है क्योंकि अबतक टीम से नदारद रहे दोनों टीमों के दिग्गज अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। केकेआर के खेमे में पैट कमिंस जुड़ चुके है तो वहीं मुंबई की प्लेइंग एलेवन में सूर्यकुमार यादव नजर आने वाले हैं। इसके अलावा बेबी एबी के नाम से मशहूर हुए डेवॉल्ड ब्रेविस को रोहित शर्मा ने पहली बार मौका दिया है, इन खिलाड़ियों के अपनी-अपनी टीमों मे शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सूर्यकुमार और Baby AB को लेकर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन

https://twitter.com/MIFansClubTN/status/1511702937726119940?s=20&t=bp2bOrbbqGOVMNmhvEnQ-A

https://twitter.com/ALOKYAD78664890/status/1511703090860216323?s=20&t=bp2bOrbbqGOVMNmhvEnQ-A

Tagged:

KKR VS MI KKR vs MI 2022 KKR vs MI Latest News KKR vs MI latest Update KKR vs MI latest