KKR vs MI: श्रेयस अय्यर ने टाइम आउट के बाद पैट कमिंस को दिया था 'गुरु मंत्र', मैच के बाद खुद किया खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
KKR vs RR Shreyas Iyer Post Match

KKR vs MI: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी है। लीग के 14वें मुकाबले में KKR vs MI दोनों टीमों के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में भिड़ंत हुई थी। जहां श्रेयस ने मुंबई को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था। उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए केकेआर के गेंदबाजों ने मुंबई को 161 रनों पर रोक दिया था, जिसे बल्लेबाजों ने 5 विकेट रहते ही पार कर लिया।

KKR के गेंदबाजों ने मुंबई पर कसा शिकंजा

KKR vs MI मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने सबसे धातक गेंदबाजी का मुजायरा किया है। हर मैच की तरह इस मैच में भी शुरुआती ओवर में दबाव बनाने का काम करने वाले उमेश यादव इस मैच में लय में नजर आए। गजब फॉर्म में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

उनके साथ पैट कमिंस थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने 2 महत्वपूर्व विकेट झटके। वहीं युवा गेंदबाज रासिक सलाम ने सिर्फ 6 के इकोनोमी से रन देकर मुंबई पर दबाव बनाया हुआ था। इसके साथ ही सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी किफायती गेंदबाजी की। जिसके चलते मुंबई सिर्फ 161 रन ही बना सकी।

पैट कमिंस की करिश्माई पारी ने पलटी बाजी

वहीं 162 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। अजिंक्य राहणे के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल पर बल्लेबाज आउट होते चले गए, एक समय पर केकेआर का स्कोर 101/5 था। इस समय मुंबई इंडियंस मैच पर पूरी तरह से हावी हो चुकी थी। हालांकि एक छोर पर वेंकटेश अय्यर टीके हुए थे। लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल रहा था

ऐसे में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलते हुए KKR vs MI मैच का रुख पूरी तरह से कोलकाता की ओर मोड़ दिया। उन्होंने अपनी आतिशी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के जड़े। उनकी इस धाकड़ बल्लेबाजी ने केकेआर को ये मैच 5 विकेट और 24 गेंदे शेष रहते ही जितवा दिया।

KKR vs MI मैच में जीत के बाद Shreyas Iyer का बयान

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स लाजवाब प्रदर्शन कर रही है और हर मौके से जीत के रास्ते ढूंढ ला रही है। KKR vs MI मुकाबले में भी हारे हुए मैच को जिस प्रकार केकेआर के बल्लेबाजों ने जिताया उससे टीम के दमखम का अंदाजा लगाया जा सकता है। अपनी टीम के इस प्रदर्शन पर श्रेयस अय्यर ने कहा,

"असाधारण! जिस तरह से वह (कमिंस) गेंद को हिट कर रहे थे, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। क्योंकि कल नेट्स में वो लगतार आउट हो रहे थे,  मैं उनके बगल में नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा था। टाइमआउट के दौरान, वेंकटेश को मैंने क्रीज पर टिके रहने को बोला और कमिंस को बड़ी हिट मारने को कहा था। हमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के रूप में जिम्मेदारी लेनी होगी। हम सभी में लंबी हिट मारने की क्षमता रखते हैं, पावरप्ले में दोनों पारियों में पिच काफी समान थी। पावरप्ले के बाद, मुझे लगता है कि बल्लेबाजी आसान हो गई। "

shreyas iyer IPL 2022 IPL 2022 Latest KKR VS MI KKR vs MI 2022 KKR vs MI latest KKR vs MI latest Update KKR vs MI Latest News KKR vs MI IPL 2022 KKR vs MI Match Result