KKR vs MI: 'उससे उम्मीद नहीं थी कि आएगा और ऐसे खेलेगा', हार पर भड़के रोहित शर्मा ने लगा दी खिलाड़ियों की क्लास
Published - 06 Apr 2022, 06:22 PM

Table of Contents
KKR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 14वां मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल 2022 का 14वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) के बीच खेला गया। यह मुकाबला (KKR vs MI) काफी रोमांचक रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली यह हार मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में लगातार तीसरी हार है। नाइट राइडर्स ने मुंबई को इस मैच में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच के हीरो पैट कमिंस रहे।
KKR vs MI: कोलकाता ने 5 विकेट से दी मुंबई को मात
मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहद खराब रही। शुरुआती 3 ओवर में कोलकाता की गेंदबाजी पलटन ने दबाव बनाया हुआ था। जिसके चलते रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव (52) के बीच 49 गेंदों में 83 रन की साझेदारी हुई, जिसने मुंबई इंडियंस के स्कोर को 161 रनों तक पहुंचाया।
लेकिन इनकी यह पारी भी मुंबई इंडियंस की नैइया डूबने से नहीं रोक पाई और टीम को कोलकाता के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जहां कोलकाता के 14वें ओवर तक यह लग रहा था कि ये मैच मुंबई इंडियंस के हाथों में है वहीं पैट कमिंस ने 2 ओवर में इस मैच का रुख बदल दिया और 162 रन के मिले लक्ष्य को पलक झपकते ही पूरा कर लिया।
KKR vs MI: कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद रोहित ने दिया बयान
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 की लगातार तीसरी हार है। आईपीएल की पाँच बार विजेता रह चुकी टीम का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन बहुत खराब नजर आ रहा है। आईपीएल 2022 में मिली बैक टू बैक तीसरी हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच प्रजेंटेशन पर कहा,
"उससे कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह आएगा और इस तरह <कमिंस पर> खेलेगा। केकेआर की जीत का श्रेय कमिंस को जाता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर और बेहतर होती गई। यह शुरू में रुका हुआ था। कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच थी। बल्ले से हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, आखिरी 4-5 ओवरों में 70+ हासिल करने के लिए बल्लेबाजी इकाई की ओर से शानदार प्रयास किया गया। हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की।
KKR vs MI: केकेआर के आखिरी ओवर नहीं पच रहे हैं रोहित को
दरअसल जब 105 रन पर आंद्रे रसेल आउट हो गए तब टीम समेत फैंस को भी यह लगने लगा की केकेआर यह मैच अपने हाथ से गंवा देगी और मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 की पहली जीत नसीब हो जाएगी। लेकिन पैट कमिंस ने महज दो ओवर में मैच का रुख बदला और केकेआर नाम ये जीत लिखा दी। इसको लेकर रोहित ने कहा,
"हमारे पास 15वें ओवर तक खेल था, लेकिन तब कमिंस शानदार थे। जब भी आपके पास बोर्ड पर रन होते हैं, तो हमारे पास हमेशा ऊपरी हाथ होता है, हमने उन्हें 5-डाउन किया था, यह सिर्फ वेंकी या पैट के विकेट की बात थी, उनके पास सुनील थे जो उन्हें स्मैश कर सकते थे। इसे पचाना मुश्किल होगा, जैसा कि आखिरी कुछ ओवरों में निकला। हमारे सामने बहुत मेहनत है। मैं हर समय इस स्थिति में नहीं रहना चाहता <यह बताते हुए निराश मुस्कान कि एमआई आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले इस स्थिति में रहा है>।"
Tagged:
IPL 2022 KKR VS MI KKR vs MI 2022 Rohit Sharma Latest Statement KKR vs MI IPL 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर