KKR vs MI: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 60 में 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुकाबला इडेन गार्डेन में खेला जाना है. अब तक खेले गए 11 मैच में केकेआर ने 8 मुकाबले में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई इंडियंस का हाल अब तक खराब रहा है. टीम ने खेले गए 12 मैच में केवल 4 जीत हासिल कर पाई है.
ऐसे में दोनों टीमें ये मुकाबला जीतना चाहेंगी. केकेआर अपनी 9वीं जीत की तलाश में उतर कर प्लेऑफ में प्रवेश करने की नियत से उतरेगी,जबकि मुंबई अपने सम्मान के लिए खेलेगी. हालांकि मैच से पहले पिच और वेदर रिपोर्ट पर एक नज़र डाल लेना बेहद ही ज़रूरी है.
KKR vs MI:पिच रिपोर्ट पर एक नज़र
- मुकाबला इडेन गार्डेन में होने जा रहा है. ऐसे में यहां कि पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल मानी जाती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी. मैदान की बाउंड्री भी छोटी है और आउटफील्ड भी काफी तेज़ हैं.
- ऐसे में यहां बड़ा स्कोर बनता है. टी-20 फॉर्मेट में इस मैदान का औसतन स्कोर 200 रन है. गेंदबाज़ों के लिए इस मैदान पर कड़ी चुनौती होने वाली है.
KKR vs MI: ऐसा है रहेगा मौसम का मिजाज़
- केकेआर बनाम मुंबई के मैच में बारिश खेल बिगाड़ सकती है. एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार 11 मई को 31 डिग्री तापमान रहेगा. हालांकि बाऱिश की संभावना 60 प्रतिशत तक है.
- कोलकाता में 9 और 10 मई को भी बारिश हुई थी. ऐसे में बारिश खेल में दखल डाल सकती है. आद्रर्ता 83 प्रतिशत और हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलेगी.
हेड टू हेड
- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इतिहास पर नज़र डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. केकेआर को 10 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 23 मुकाबले उसे गंवाने पड़े हैं.
- मुंबई ने 33 मैच में 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं और 10 मुकाबले में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
KKR vs MI : एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नेहाल वढ़ेरा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा और ग्रेलाड कोएत्ज़ी.
KKR vs MI: केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी