27 चौके-15 छक्के, मुंबई की लाज के लिए तिलक ने अकेले लड़ी लड़ाई, हर्षित राणा ने KKR को जीत दिलाई, प्लेऑफ़ में किया क्वालिफ़ाई

Published - 11 May 2024, 07:10 PM

KKR vs MI Highlights: 27 चौके-15 छक्के, मुंबई की लाज के लिए तिलक ने अकेले लड़ी लड़ाई, हर्षित राणा ने K...

KKR vs MI Highlights: आईपीएल 2024 का कारवां 11 मई को इडेन गार्डेन पहुंचा, जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. बारिश ने मुकाबले में खलल डाली, जिसकी वजह से मुकाबला 16 ओवर का ही खेला गया. टॉस आज मुंबई ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अययर ने बनाया. उन्होंने 41 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से मुंबई को मुकाबला गंवाना पड़ गया.

KKR vs MI Highlights: केकेआर- 157/7

1 से 6 ओवर||केकेआर- 52/3

  • पहले ओवर की आखिरी गेंद पर नुवान तुषारा ने केकेआर को पहला झटका दिया. फ्लिप साल्ट 5 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक यॉर्कर से सुनील नरायाण को क्लीन बोल्ड कर दिया. नारायण पहली ही गेंद पर गोल्डेन डक का शिकार हुए.
  • अंशुल कंबोज ने केकेआर के कप्तान को चलता किया. उन्होंने 10 गेंद में 7 रन बनाए और 4.1 ओवर में आउट हुए.

KKR vs MI Highlights: 7 से 12 ओवर|| केकेआर- 116/5

  • शानदार फॉर्म में बल्लेबाज़ी कर रहे वेंकटेश अय्यर 21 गेंद में 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्हें पियूष चावला ने 8.1 ओवर में अपने जाल में फंसा लिया.
  • 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश राणा को तिलक वर्मा ने रन आउट कर दिया. नीतीश 23 गेंद में 33 रन बनाकर चलते बने

12 से 16 ओवर|| 157/7

  • 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर पियूष चावला ने बड़ी मछली जाल में फंसाई. उन्होंने आंद्रे रसल को 14 गेंद में 24 रनों पर पवेलियन भेजा.
  • जसप्रीत बुमराह ने रिंकू सिंह को 15.2 ओवर में चलता किया. रिंकू ने 2 छक्के की मदद से 12 गेंद में 20 रनों का योगदान दिया.

KKR vs MI Highlights: मुंबई-139/8

1 से 6 ओवर|| मुंबई- 62/0

  • 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को धमाकेदार शुरुआत मिली. ईशान किशन और रोहित ने मिलकर कई दर्शनिय शॉट खेले.
  • 6 ओवर तक ईशान 19 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि रोहित ने भी 18 गेंद में 17 रन बनाए.

7 से 12 ओवर||- मुंबई-92/4

  • 6.5 ओवर में सुनील नारायण ने केकेआर को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने ईशान किशन को 40 रनों पर आउट कर दिया.
  • रोहित शर्मा की धीमी पारी का अंत हो गया. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने 7.5 ओवर में आउट कर दया. रोहित ने 24 गेंद में 19 रनों की पारी खेली.
  • आंद्रे रसल ने 10.5 ओवर में सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया. सूर्या ने 14 गेंद में 11 रन बनाए.
  • वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या को 11.4 ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी. उन्होंने 4 गेंद में 2 रन बनाए.

12 से 16 ओवर|| मुंबई-139/8

  • आंद्रे रसल ने 12.1 ओवर में खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को गोल्डेन डक पर आउट किया.
  • 12.3 ओवर में रमनदीप ने तिलक वर्मा का कैच छोड़ दिया. रमनदीप के लिए हाफ चांस था.
  • 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर नेहाल वढेरा फिल्प साल्ट के द्वारा रन आउट हुए. उन्होंने 3 गेंद में 3 रन बनाए.
  • 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर हर्षित राणा ने नमनधीर को आउट किया. उन्होंने 6 गेंद में 17 रन बनाए.
  • तिलक वर्मा की पारी का अंत हो गया. हर्षित राणा ने उन्हें 15.2 ओवर में 32 रनों पर आउट किया. कोलकाता ने 18 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल

Tagged:

KKR VS MI IPL 2024 KKR vs MI Highlights MI vs KKR
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.