KKR vs LSG: अहम मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का हाल, कहीं मौसम तो नहीं डालेगा खलल?

author-image
Rahil Sayed
New Update
KKR vs LSG: Pitch Report and Weather Forecast

KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 66वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 18 मई बुधवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में यह दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. प्लेऑफस के लिहाज़ से केकेआर को यह मैच जीतना बहुत ज़्यादा अहम होगा. वहीं अगर एलएसजी को टॉप 2 में अपनी जगह बनानी है तो उनके लिए भी यह मुकाबला जीतना काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण होगा तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस मज़ेदार मैच (KKR vs LSG) में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है.

KKR vs LSG: पिच रिपोर्ट

KKR vs LSG: Pitch Report-IPL 2022

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की लाल मिट्टी वाली पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी असरदार साबित होती है. क्योंकि यह उन्हें अच्छा बाउंस प्रदान कराती है जो बल्लेबाज़ों को खासा परेशानी में डाल देता है. वहीं यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए भी मददगार रहती है, क्योंकि अच्छे उछाल के चलते गेंद बल्ले पर भी अच्छी आती है. अगर बल्लेबाज़ शुरुआत में धैर्य के साथ विकेट पर डटा रहे तो वह उसके बाद आराम से बड़ी पारी खेल सकता है.

हालांकि आईपीएल 2022 के कुछ पिछले मुकाबले ऐसे नहीं रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में पिच काफी धीमा खेली है. जिससे बल्लेबाज़ों को रन बनाने में काफी मुश्किल हुई है. गेंद अब थोड़ा फस कर आ रही है. स्पिनर गेंदबाज़ों को इस पिच पर अब काफी मदद मिल रही है. इस मैदान में अब रन बनाना इतना आसान नहीं है. इस पिच पर 160-165 का स्कोर भी अब काफी बड़ा लग रहा है. पिच की धीमे होने की वजह से केकेआर और एलएसजी के बीच जो भी टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाज़ी कर सकता है और बोर्ड पर एक डीसेंट टोटल लगा सकता है. क्योंकि आईपीएल में अब इस वेन्यू पर चेज़ करना काफी मुश्किल लग रहा है.

KKR vs LSG: वेदर रिपोर्ट

KKR vs LSG: Weather Forecast

18 मई सोमवार को मुंबई का मौसम गर्म रहने वाला है. आपको बता दें कि मैच डे वाले दिन मुंबई में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है.

इसी के साथ 29 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी जबकि 67 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी यानी उमस के रहने की संभावना है. जिसके चलते कोलकाता और लखनऊ (KKR vs LSG) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में 10 परसेंट बारिश भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में बारिश इस अहम मैच में खलल डाल सकती है. वहीं अब शाम के मुकाबलों में भी ड्यू फैक्टर देखने को नहीं मिल रहा है. जिनसे टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भी नज़र आ सकती हैं.

Kolkata Knight Riders lucknow super giants KKR vs LSG 2022