KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 66वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच (KKR vs LSG) 18 मई बुधवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में यह दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. हालांकि दोनों ही टीमों की सलामी जोड़ी इस सीज़न में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है.
जिसके चलते केकेआर ने कई ओपनिंग पेयर भी बदले हैं. वहीं लखनऊ ने अपनी सलामी जोड़ी को इसके बावजूद भी बैक किया है. ऐसे में जानते हैं कि बुधवार को दोनों टीमें किस ओपनिंग पेयर के साथ उतरना चाहेंगी.
KKR vs LSG: Opening Pair
सैम बिलिंग्स-वेंकटेश अय्यर
पिछले कुछ मुकाबलों से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आए थे. जोकि कोलकाता को अच्छी स्टार्ट दिलवाने में सफल भी रहे थे. रहाणे का अनुभव और वेंकी अय्यर का आक्रामक अंदाज़ केकेआर को काफी रास आ रहा था.
लेकिन हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच के दौरान रहाणे की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. जिसके चलते वह आईपीएल 2022 से बाहर हो गए. ऐसे में अब वेंकटेश के साथ सैम बिलिंग्स पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं.
सैम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने एसआरएच के खिलाफ भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए 34 रनों की अच्छी पारी खेली थी. इसलिए टीम उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहेगी.ऐसे में लखनऊ के खिलाफ (KKR vs LSG) इस महत्वपूर्ण मैच में वेंकटेश और बिलिंग्स ही पारी का आगाज़ कर सकते हैं.
केएल राहुल-क्विंटन डी कॉक
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए लगातार पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी को पॉवरप्ले का इस्तेमाल करना बहुत अच्छी तरह से आता है.
यह शुरू के 6 ओवरों में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर विपक्षी टीम पर दबाव डाल देते हैं. लेकिन इस सीज़न इन दोनों बल्लेबाज़ों की जोड़ी इतनी असरदार साबित नहीं हो पाई. अगर कुछ 2-3 मुकाबले छोड़ दें तो, इन दोनों की सलामी जोड़ी लगभग हर मैच में फ्लॉप हुई है. जोकि लखनऊ के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है.
हालांकि प्लेऑफ से पहले लखनऊ चाहेगी कि उनके यह दोनों होनहार ओपनर्स एक साथ मिलकर रन बनाना शुरू कर दें. जिसके चलते टीम मैनेजमेंट राहुल और डी कॉक को केकेआर के खिलाफ भी बैक करेगा.