KKR vs LSG: 101 रन पर ऑलआउट हुई कोलकाता की टीम, 75 रन के बड़े अंतर से लखनऊ ने दर्ज की रोमांचक जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Lucknow Super Giants won by 75 runs

KKR vs LSG: 7 मई को आईपीएल 2022 के दूसरे डबल हैडर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच 53वां मैच खेला गया. इस हाईवल्टेज मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन, इसके बाद भी लखनऊ ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए और स्कोरबोर्ड पर जीत के लिए 177 रन लगाए थे. जिसके जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) की पूरी टीम महज 14.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई और 75 रन के बड़े अंतराल से कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के लिए केकेआर को दिया था 177/7 रन का स्कोर

LSG had given a target of 177/7 to KKR to win

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच संपन्न हुए इस रोमांचक मैच में टॉस जीतकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले फिल्डिंग का फैसला किया था और केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था. नतीजन पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एलएसजी ने अपना पहला विकेट महज 2 रन पर गंवा दिया था. कप्तान केएल बिना खाता खोले ही रनआउट हुए. लेकिन, क्विंटन डी कॉक ने इसकी कमी महसूस नहीं होने दी.

डी कॉक का साथ दूसरी छोर से दीपक हूड्डा ने दिया. दोनों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. डी कॉक 27 गेंदों का सामना करते हुए 27 गेंद पर अर्शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद दीपक हूड्डा को 41 रन पर आंद्रे रसेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. क्रुणाल पांड्या 25 रन बनाकर आउट हुए. यहां से मार्कस स्टोइनिंस ने ताबतोड़तोड़ 28 रन बनाए. वहीं होल्डर ने 4 गेंदो पर 13 रन जबकि आयुष बडोनी ने नाबाद 15 रन की पारी खेली. 7 विकेट पर एलएसजी (KKR vs LSG) ने 176 रन बनाए और जीत के लिए कोलकाता को 177 रन का लक्ष्य दिया था.

बेहद खराब रही है KKR की शुरूआत, रसेल के अलावा नहीं चला किसी का भी बल्ला

Andre Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच संपन्न हुए इस रोमांचक मुकाबले में 177 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरूआत बेहद खराब रही. आरोन फिंच के साथ आज ओपनिंग के लिए उतरे बाबा इंद्रजीत बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. कप्तान श्रेयस अय्यर भी बल्ले से फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. फिंच की 14 रन की पारी पर होल्डर ने ब्रेक लगाया और पॉवर प्ले में केकेआर की टीम बिखर गई.

नीतीश राणा से टीम और फैंस की बड़ी उम्मीद थी. लेकिन, आज उन्होंने भी विरोधियों के सामने खुद को सरेंडर कर दिया और सिर्फ 2 रन बनाकर आवेश की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. लगातार दोनों छोर से हो रहे विकेटों  के पतन के सिलसिले को आंद्रे रसेल ने रोका. उन्होंने होल्डर की स्पेल (8वें ओवर) में मिले जीवनदान का जमकर फायदा उठाया और 8वें ओवर में 24 रन बटोरे.

101 रन पर ऑलआउट हुई KKR, 75 रन के बड़े अंतराल से एलएसजी ने जीता मैच

KKR all out for 101 runs

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राउडर्स (KKR vs LSG) के लिए विनिंग पारी खेलने वाले रिंकु सिंह आज मुश्किल परिस्थिति में दबाव को झेल नहीं सके और 10 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जब तक रसेल क्रीज पर थे कोलकाता के जीत की उम्मीद जिंदा थी. लेकिन, आवेश ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. 18 गेंदों पर धुआंधार 45 रन बनाकर रसेल आउट हो गए और मैच रूख पलट गया. अंकुल रॉय बिना खाता खोले आउट हुए.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) की ओर से आज सिर्फ आंद्रे रसेल का बल्ला चला. 100 रन के अंदर केकेआर ने अपने 8 अहम विकेट गंवा दिए थे. सुनील नरेन की पारी 22 रन पर खत्म हुए और अलग ही गेंद पर होल्डर ने टिम साउथी को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. 14.3 ओवर में ही लखनऊ के गेंदबाजों ने केकेआर को 101 रन पर समेत दिया और 75 रन से लाजवाब जीत दर्ज की.

kl rahul shreyas iyer Andre Russell kkr vs lsg KKR vs LSG 53 IPL 2022