मैच हाईलाइट्स: 29 चौके-17 छक्के, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में गौतम को कर दिया गंभीर, 1 रन से लखनऊ को मिला प्लेऑफ़ का टिकट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs LSG Match Highlights: रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लखनऊ को कर दिया गंभीर, KKR ने हार के साथ RCB को दिया प्लेऑफ़ का टिकट

KKR vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला 20 मई को खेला गया। ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर नीतीश राणा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए क्रुणाल पांड्या की टीम को बुलाया। लेकिन निकोलस पूरन के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। जिसके चलते टीम ने 20 ओवरों में 176 रन का स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर 175 रन बना पाई। इसलिए 1 रन से टीम की हार हुई।

पावरप्ले में लखनऊ ने बनाए 54 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही। पावरप्ले में टीम ने 54 रन बटोरे। इस दौरान एलएसजी को एक विकेट का नुकसान हुआ। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने करन शर्मा को आउट किया। करन ने पांच गेंद पर तीन रन बनाए। 6 ओवर के बाद 54/1।

लखनऊ की डगमगाई पारी

पावरप्ले में 50 से ज्यादा रन बनाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने बैकफुट पर धकेल दिया। महज 88 रनों में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान प्रेरक मांकड़ (26), मार्कस स्टॉयनिस (0), क्रुणाल पांड्या (9) और क्विंटन डी कॉक (28 ) आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती ने क्विंटन और सुनील नरेन ने क्रुणाल का विकेट लिया। जवकी प्रेरक और मार्कस को वैभव ने पवेलियन भेजा। 11 ओवर के बाद 88/5।

निकोलस ने कराई लखनऊ की वापसी

KKR vs LSG Match Highlights

28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ निकल्स पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स की मैच में वापसी कराई। उनके बल्ले से दमदार पारी देखने को मिली। उन्होंने चार चौके और चार छक्कों की मदद से पचास रन पूरे किए।

एलएसजी को लगी दोहरे झटके

19वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को दोहरे झटके लगे। शार्दुल ठाकुर ने पहले निकोलस पूरन को वेंकटेश अय्यर के हाथों आउट कराया। इसके बाद रवि बिश्नोई को बोल्ड किया। पूरन ने 58 रन और रवि ने दो रन बनाए। 19 ओवर के बाद स्कोर 163/8।

लखनऊ ने बनाए 176 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने आठ विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। कोलकाता के लिए सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने दो-दो विकेट लिए।

कोलकाता की अच्छी शुरुआत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पारी की शुरुआत अच्छी की। टीम ने शुरुआती छह ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए। 5.5 ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने वेंकटेश अय्यर को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। उन्होंने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंद में 24 रन जड़े। 6 ओवर के बाद 61/1।

कोलकाता का गिरा दूसरा विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट नौवें ओवर में गिरा। रवि बिश्नोई ने नीतीश राणा को पवेलियन वापिस भेजा। 10 गेंदों पर आठ रन बनाकर वह आउट हुए। 9 ओवर के बाद 79/2।

अर्धशतक जड़ने से चुके जेसन

जेसन रॉय ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। 11 ओवर के बाद 88/3।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ हुए आउट

13.4 ओवर में यश ठाकुर ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को रवि बिश्नोई के हाथों आउट कराया। गुरबाज़ ने 15 गेंदों पर 10 रन बनाए। 14 ओवर के बाद 108/4।

लखनऊ के हाथ लगी बड़ी सफलता

15.4 ओवर में आंद्रे रसल को रवि बिश्नोई ने क्लीन बोल्ड किया। रसल ने नौ गेंदों पर सात रन बनाए। 16 ओवर के बाद 121/5।

केकेआर को लगे बैक टू बैक दो झटके

18वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को बैक टू बैक दो झटके लगे। यश ठाकुर ने शार्दुल ठाकुर को आउट किया। इसके बाद सुनील नरेन को नवीन उल हक ने रन आउट किया। 18 ओवर के बाद 136/7।

लखनऊ सुपर जायंट्स की हुई जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 175 रन बनाए। जिसकी वजह से टीम को एक रन से हार झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

IPL 2023 KKR vs LSG 2023