लखनऊ का प्लेऑफ में पहुंचने के लिए KKR को थमानी होगी हार, क्रुणाल पांड्या इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR vs LSG: लखनऊ का प्लेऑफ में पहुंचने के लिए KKR को थमानी होगी हार, ऐसी हो सकती है LSG की प्लेइंग-XI

KKR vs LSG: आईपीएल 2023 का दूसरा डबल हेडर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (KKR vs LSG) के बीच ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. केकेआर टीम प्लेऑफ मे पहुंने की उम्मीदें लगभग खत्म सी हो चुकी है. लेकिन यह मैच जीतने के बाद LSG की टीम 17 अंकों के साथ क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. ऐसे में क्रुणाल पांड्या हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगे. तो चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि केकेआर के खिलाफ लखनऊ की  संभावित प्लेइंग-11 कैसी होगी?

KKR vs LSG: ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव

LSG vs MI

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले जाने वाले मुकाबले (KKR vs LSG) में लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है. मुंबई के खिलाफ दीपक हुड्डा पारी शुरूआत करने उतरे थे जो 5 रन बनाकर चलते बने. वहीं उनकी काइल मेयर्स को क्विंटन डी कॉक के साख पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता हैं. काइल मेयर्स अच्छी फॉर्में में नजर आ रहे हैं. उन्होंने शुरूआत के मैचों में टीम पॉवर प्ले में काफी तेज शुरूआत दिलाई थी. जबकि डी कॉक भी बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी नीतिश राणा के लिए सरदर्द साबित हो सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर मध्य क्रम में होगी नजर

Ayush Badoni and Marcus Stoinis

लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG)के मध्यक्रम की बात करें तो इसमें प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टॉइन्स की नजर आने की संभावना है. पिछले मुकाबले में स्टॉइन्स ने मुंबई के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी. जब कप्तान ने 49 रन बनाए थे. लेकिन वा मांसपेशी में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

जबकि निकोलस पूरन और आयुष बडोनी भी अच्छी फॉर्म मे नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी हर मैच में रन बना रहे हैं. ऐसे में  उम्मीद होगी कि वह इस नॉकआउट मैच में बड़ी पारी खेलतकर अपनी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कराएं.

KKR vs LSG: गेंदबाजी में हो सकाता बदलाव

LSG को 1 करोड़ का पड़ा इस गेंदबाज का एक विकेट, गौतम गंभीर को 10 करोड़ का चूना लगाकर बेंच पर बैठा यह खिलाड़ी

केकेआर के खिलााफ स्वप्निल सिंह को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इन्हें अभी 7 मैचों में खेलने का मौका मिला.जिसमें वह 7 विकेट ही ले पाए. पिछले मुकाबले में भी एक करवाने के बाद क्रुणाल में उनसे बॉलिंग नहीं कराई. ऐसे में उनकी तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका दिया जा सकता है.

जबकि मोहसिन खान खान अच्छी फॉर्म मे नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में अपने अंतिम ओवर में 11 रन डिफेंड करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उनके अलावा नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई औरमार्कस स्टोइनिस से भी बड़ी उम्मीदें होगी. हालांकि खुद कप्तान भी क्रुणाल पांड्या  गेंदबाजी कराने में पूरी तरह सक्षम है.

लखनऊ की संभालित प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक (wk), काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान.

यह भी पढ़े: दिल्ली के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में इस फ्लॉप खिलाड़ी का पत्ता काटेंगे धोनी, ऐसी होगी चेन्नई की प्लेइंग-XI

Krunal Pandya LSG Playing XI kkr vs lsg