KKR vs LSG: IPL 2023 अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ़ में जाने की संभावना ना के बराबर है। मौजूदा संस्करण का ग्रुप चरण खत्म होने वाला है और केकेआर 20 मई को अपना आखिरी मैच खेलेगी। अगर टीम ये मैच जीत भी जाती है तो भी उसके टॉप-4 में जाने की कोई उम्मीद नहीं है।
लेकिन शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला ये मैच नीतीश राणा एंड कंपनी के लिए सम्मान की लड़ाई होगी। इसके अलावा इस मैच को जीतकर वह एलएसजी के प्लेऑफ में जाने की राह में रोड़ा बनने की कोशिश करेगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मैच में कोलकाता की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
KKR vs LSG: सलामी जोड़ी में हो सकते हैं बदलाव?
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स के पिछले मुकाबले में ओपनिंग करने के लिए जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज़ आए थे। दोनों ही बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकामयाब रहें। जहां जेसन ने 12 रन बनाए, तो वहीं गुरबाज़ एक बनाकर आउट हुए। इस प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी निराश किया। हालांकि, उम्मीद है कि रॉय और रहमानुल्लाह को कप्तान के साथ-साथ टीम प्रबंधन का सपोर्ट मिल सकता है। इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के साथ होने वाले मैच में जेसन और गुरबाज़ की जोड़ी पारी का आगाज करने के लिए आ सकती है।
कोलकाता के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं ये खिलाड़ी
बात करें KKR vs LSG भिड़त में कोलकाता के मिडिल ऑर्डर की तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए वेंकटेश अय्यर आ सकते हैं। पिछले मैच में वेंकटेश के प्रदर्शन ने सबको खासा निराश किया था। उन्होंने महज नौ रन की पारी खेली थी। ऐसे में उनका लक्ष्य प्रभावशाली पारी खेलने का होगा। नीतीश राणा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मैच में नीतीश ने उम्दा प्रदर्शन दिखाया था।
उनके बल्ले से 57 रन की अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। रिंकू सिंह भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। आईपीएल 2023 में उनकी परफ़ॉर्मेंस बेहद ही शानदार रही है। अपने बल्ले का जोर दिखाते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। वहीं, निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आंद्रे रसल और शार्दुल ठाकुर का विकल्प टीम के पास होगा।
KKR vs LSG: ऐसा हो सकता है कोलकाता का गेंदबाजी विभाग
आखिरी में बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिला कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी विभाग तो इसमें बदलाव होने की कोई संभावना नहीं हैं। कप्तान नीतीश राणा अपने पिछले मैच के गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए मैच में कोलकाता के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि, सुयश शर्मा और हर्षित राणा ऐसे गेंदबाज थे जिनके हाथ सफलताएं नहीं लगी। लेकिन वैभव यारो और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट अपने नाम की।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
KKR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ कोलकाता की टीम
जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन , हर्षित राणा, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती।