केएल राहुल की इस बेवकूफी ने KKR को थाली में सजा कर दी जीत, LSG की 8 विकेटों से एकतरफा हार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KKR vs LSG: केएल राहुल की इस बेवकूफी ने KKR को थाली में सजा कर दी जीत, LSG की 8 विकेटों से एकतरफा हार

रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) ने शानदार वापिस की। श्रेयस अय्यर एंड कंपनी को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन एलएसजी के खिलाफ कोलकाता के खिलाड़ियों बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 162 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको केकेआर (KKR vs LSG) 15.4 ओवर में हासिल कर सकी।

KKR vs LSG: लखनऊ का शीर्ष क्रम हुआ फ्लॉप

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) ने 20 ओवर में 162 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे।
  • इस बीच एलएसजी ने क्विंटन डि कॉक (10) को अपने पहले विकेट के रूप में खो दिया। 4.4 ओवर में दीपक हुड्डा को मिचेल स्टार्क ने रमनदीप सिंह के हाथों आउट करवाया।
  • दीपक हुड्डा का विकेट गिर जाने के बाद आयुष बडोनी और केएल राहुल की जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की और संयुक्त 39 रन बनाए। लेकिन 11वें में कप्तान केएल राहुल ने आंद्रे रसल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, जिसका खामियाजा उनको अपना विकेट गंवाकर चुकाना पड़ा।

निकोलस पूरन ने खेली तूफ़ानी पारी

  • केएल राहुल के आउट होने के बाद जहां एलएसजी ने विकेट खोना शुरू कर दिया, वहीं निकोलस पूरन ने बड़े शॉट खेलकर टीम की मुश्किलें कम कर दीं। उन्होंने 32 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के जड़कर 45 रन बनाए।
  • उनकी इस पारी की मदद से लखनऊ (KKR vs LSG) 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी, जबकि एक समय पर टीम ने महज 111 रन पर अपनी पांच विकेट खो दी थी।
  • कोलकाता (KKR vs LSG) के लिए मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक तीन विकेट झटकी। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल ने एक-एक सफलताएं हासिल की।

KKR vs LSG: कोलकाता ने जीता मुकाबला

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुनील नरेन छह गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए।
  • फिर 3.1 ओवर में अंगकृष रघुवंशी भी सात रन की पारी खेलकर पवेलीयन वापिस लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट मोहसिन खान ने लिया। अंत में श्रेयस अय्यर और फिल सॉल्ट ने 120 रन की नाबाद साझेदारी कर मुकाबला कोलकाता के नाम लिखा दिया।
  • कप्तान ने 38 रन की कप्तानी पारी खेली, जबकि फिल सॉल्ट ने 89 रन जड़कर सनसनी मचा दी। इस प्रदर्शन के बूते केकेआर ने 15.4 ओवर में ही 162  रन बना दिए और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। 

KKR vs LSG: केएल राहुल की इस गलती की वजह से LSG को मिली हार

  • अपना पहला ही मैच (KKR vs LSG) खेल रहे शमार जोसेफ को पहला ओवर देना केएल राहुल की सबसे बड़ी गलती साबित हुआ। इस ओवर में 2 वाइड और 2 नो-बॉल समेत कुल 22 रन आए।
  • इसने सीधे तौर पर केकेआर को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिला दी। केएल राहुल चाहते तो जोसेफ की जगह अरशद खान और मोहसिन खान से पारी की शुरुआत करवा सकते थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

kl rahul shreyas iyer kkr vs lsg IPL 2024