IPL 2020: कोलकाता और पंजाब के एक-एक स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल, टीम को लगा बड़ा झटका

Published - 10 Oct 2020, 04:04 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन के दौरान सभी यह जरूर चाहती होंगी की उनका कोई खिलाड़ी चोटिल न हो, लेकिन टीम के चाहने न चाहने से क्या होगा, फिलहाल टूर्नामेंट से लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरे आ रही है, इस सीजन अब तक कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुके है, इसी क्रम मे किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक-एक खिलाड़ी चोटिल हो गए।

पंजाब और कोलकाता को लगा बड़ा झटका

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबले में जब दोनों टीमें मैदान पर उतरी तो दोनों टीम के एक-एक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से नदारत थे, जिसमे पंजाब ने शेल्डन कोट्रेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया था, वही कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेइंग इलेवन से शिवम मावी बाहर बैठे थे।

जब इन खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह पूछी गई तो टॉस के समय दोनों कप्तानों ने बताया की दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं। पंजाब ने शेल्डन कोट्रेल की जगह मुकाबले में क्रिस जोर्डन को मौका दिया, जो की उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन कोलकाता टीम में शामिल होने वाले प्रसिद्द कृष्णा ने कमाल कर दिया, जिनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत कोलकाता मुकाबले में जीत गई।

दोनों खिलाड़ियों ने अब तक किया शानदार प्रदर्शन

जारी सीजन दोनों चोटिल होने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो शिवम मावी ने अब तक कुल 5 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 8.68 की इकॉनामी रेट से रन खर्च करते हुए, 5 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा। वही शेल्डन कोट्रेल ने 6 मैच में 6 विकेट हासिल किए।

यह खिलाड़ी चोटिल होकर हो चुके है टूर्नामेंट से बाहर

जारी आईपीएल में 3 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए, जिसमें दिल्ली कपिटल्स के के स्टार स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा, हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और मिचेल मार्श शामिल है। हालांकि उम्मीद है की शिवम मावी और शेल्डन कोट्रेल जल्द वापसी करेंगे।