"जैसा सोच था वैसा नहीं हुआ", गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए नितीश राणा, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

Published - 29 Apr 2023, 05:00 PM

गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए Nitish Rana, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग का 39 वां मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन में कोलकाता नाइट राइडडर्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला गया. कोलकाता को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. 9 मैचों में कोलकाता की ये छठी हार थी और इस हार के साथ ही कोलकाता के लिए सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. हार से निराश नजर आए कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने मैच के बाद महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी राय रखी.

योजना के मुताबिक नहीं खेल सके

नितीश राणा (Nitish Rana) ने गुजरात से मिली हार को सीधे तौर पर गेंदबाजी और फील्डिंग को जिम्मेदार माना है. बकौल केकेआर कप्तान मैदान पर कुछ भी योजना के मुताबिक नहीं हो पाया। रान ने कहा,

'हम 20-25 रन कम रह गए. गुरबाज और रसेल के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला जिसमें मैं भी शामिल हूँ. बीच के ओवरों में हमें अच्छी साझेदारी मिली होती तो हम बेहतर कर सकते थे. जीत के लिए हमें खेल के सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होता है. हमारी बल्लेबाजी कुछ ठीक रही लेकिन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हम कमजोर थे. हम योजना के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके.'

KKR ने बनाए थे 179 रन

टॉस हार पहले बल्लेबाजी को मजबूर कोलकाता ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. कोलकाता की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए थे. गुरबाज ने 39 गेंदों में खेली इस पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए थे. इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 34 रन बनाए थे. नारायण जगदीशन और रिंकु सिंह ने भी 19-19 रन बनाए थे.

7 विकेट से जीती गुजरात

180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने विजय शंकर के 24 गेंदों पर खेली 51 रनों की पारी के दम पर 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 49, डेविड मिलर ने 32 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 26 रनों की पारी खेली. 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लेने वाले जोशुआ लिटिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- “आज तो खोटा सिक्का काम आ गया”, विजय शंकर की तूफ़ानी फिफ्टी ने गुजरात को दिलाई जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

nitish rana IPL 2023 KKR VS GT