16 करोड़ी होगा बाहर, तो मिस्ट्री स्पिनर बढ़ाएगा हार्दिक की टेंशन, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
हैदराबाद को धूल चाटने के लिए नीतीश राणा चलेंगे तगड़ी चाल, 300 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करेंगे शामिल

KKR Playing XI: आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला शनिवार यानी 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। गत विजेता टीम गुजरात इस समय कमाल की लय में चल रही है। यह टीम बल्ले और गेंद दोनों से मैच जीताने में अब तक कामयाब रही है।

गुजरात ने अब तक खेला 7 में से 5 मुकाबलो में जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई। वहीं हार्दिक की अगुवाई में इस टीम ने पिछले मुकाबले में हिटमैन एंड कम्पनी को 55 रनों से हार थमाई थी। वहीं दूसरी और कोलकाता की टीम 8 में से केवल 3 ही मुकाबलो में जीत दर्ज कर पाई है।

इस टीम के केवल 6 ही अंक है और नितीश राणा एंड कम्पनी अंक तालिका में 7वें पायदान पर बनी हुई। केकेआर ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को 21 रनों से हराया था। हालांकि, हार्दिक की सेना से सामना करना राणा के लिए आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में राणा इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन (KKR Playing XI) के साथ मैदान पर उतर सकते है। तो चलिए जानते है इस लेख के जरिए।

KKR Playing XI: गुरबाज कर सकते हैं ओपनिंग

publive-image

केकेआर ने अब तक खेले 8 मुकाबलो में अब तक 6 बार ओपनिंग जोड़ी बदल दी है। लेकिन, कोई भी जोड़ी अभी तक कामयाब होती हुई नजर नहीं आई है। लेकिन, जेसन रॉय और एन जगदीशन के बीच 83 रनों की धमाकेदार शुरूआत हुई थी। जिसमें पारी की विस्फोटक शुरूआत रॉय ने दिलाई थी। वहीं उनके दूसरे साथी खिलाड़ी एन जगदीशन बल्ले से रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 29 गेंदो का सामना करते हुए आरसीबी के खिलाफ केवल 27 रनों की पारी खेली थी।

वहीं वह विजयकुमार विषक का शिकार बन गए थे। उनकी जगह रहानुल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने अभी तक केकेआर के लिए दो अर्धशतक भी जड़ दिए है। ऐसे में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

KKR Playing XI: मध्यक्रम में नितीश राणा और वेंकटेश संभालेंगे जिम्मेदारी

publive-image

केकेआर की बल्लेबाजी काफी गहरी है। इस टीम में शुरू से लेकर अंत तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजो की भरमार है। हालांकि, अभी तक केकेआर का प्रदर्सन इस आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है। उनकी कभी बल्लेबाजी फ्लॉप हो जाती है तो कभी गेंदबाजी में निराशा हाथ लगती है। लेकिन, इस टीम का मध्यक्रम बेहद ही मजबूत है। टीम के पास वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू, सिंह, आंद्रे रसेल और अंत में अफनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाने वाले सुनील नारायण भी कमाल कर सकते है।

KKR Playing XI: लॉकी फर्गुसन की की हो सकती है वापसी

publive-image

अब तक देखा गया है कि केकेआर ने खेले 8 के 8 मुकाबलो में से किसी भी मैच में अपनी निरंतर टीम के साथ हाथ पर नहीं उतरे है। इस टीम में कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिलते रहते है। जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ रहा है। ऐसा ही बदलाव केकेआर ने अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन को बाहर कर के किया है। इस खिलाड़ी को ट्रेंड किया गया था। लेकिन, उन्हें अभी तक ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिल सके है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर से डेविड वीसे की जगह टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

KKR vs GT: KKR Playing XI

लिटन दास (विकेटकपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, लॉकी फर्गुसन, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

hardik pandya हार्दिक पांड्या nitish rana नितीश राणा kkr playing xi KKR VS GT