विजय शंकर के तूफान ने बचाई हार्दिक की लाज, आखिरी 15 मिनट में पलट दी बाजी, गुजरात ने 7 विकेटों से दर्ज की धमाकेदार जीत

author-image
Lokesh Sharma
New Update
KKR vs GT: विजय शंकर के तूफान ने बचाई हार्दिक की लाज, आखिरी 15 मिनट में पलट दी बाजी, गुजरात ने 7 विकेटों से दर्ज की धमाकेदार जीत

KKR vs GT: आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात जायंट्स (KKR vs GT) के बीच खेला गया। यहम मुकाबला कोलकाता के हॉमग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में नितीश राणा को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर का पहला विकेट जल्दी गिर गया था।

इसके बाद पारी को संभालते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज ने गरजरात के गेंदबाजो की जमकर पिटाई की। उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत केकेआर की टी ने निर्धिरित 20 ओवरो मेंगुजरात के सामने 180 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते गुजरात की टीम ने 12 गेंद शेष हासिल किया। गुजरात ने केकेआर को 7 विकेटे करारी मात दी।

KKR vs GT: गुरबाज और रसेल ने खेली विस्फोटक पारी

publive-image

टॉस हराकर केकेआर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। पारी की शुरूआत से ही सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने आतिशी शुरूआत दिलाई। हालांकि, वह इस शुरूआत को बड़ी पारी मे तब्दील नहीं कर सके और 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही वेंकटेश अय्यर 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नितीश राणा महज 4 रन ही बना सके। हालांकि, इस दौरान गुरबाज ने मैदान पर चौके-छक्को की बरसात कर दी। उन्होंने 39 गेंदो का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली।

उनकी पारी में 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। उनके आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभालते हुए अपने जन्मदिन वाले दिन गुजरात के गेंदबाजो की जमकर सुताई की। उन्होंने 19 गेंदो में 34 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे है। रसेल और गुरबाज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बूते केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरो में केकेआर के सामने 180 रनों का टारगेट रखा।

KKR vs GT: नूर अहमद और जोशुआ लिटल की बेहतरीन गेंदबाजी

मोहित शर्मा ने चोटिल होने के बावजूद टूटे हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

पहले गेदंबाजी करते हुए पावरप्ले में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। लेकिन, उनका साथ कोई अन्य गेंदबाज नहीं दे सका। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने हमवतन साथी गेंदबाज राशिद खान की जमकर कुटाई की। यह आईपीएल में अब तक राशिद का सबसे खराब प्रदर्शन है। उन्होंने 4 ओवर में 54 रन लुटाए। इसके अलावा उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए। इसके अलावा 2-2 विकेट नूर अहमद और जोशुआ लुटल ने लिए।

विजय शंकर और मिलन ने दिलाई 7 विकेट से जीत

180 रनो के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत शानदार हुई थी। हालांकि, पहला विकेट साहा के रूप में महज 41 रन पर गिरा। इसके बाद हार्दिक ने एक जुझारू पारी खेली। लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नही रख सके और 29 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही शुभमन गिल 49 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, विजय शंकर और डेविड मिलर की बेहतरीन पारी ने कोलकाता के जबड़े से जीत छीन ली। विजय शंकर ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा मिलनर ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत ही गुजरात ने केकेआर को 7 रनों से हराया।

hardik pandya nitish rana KKR VS GT IPL 2023