"आज तो खोटा सिक्का काम आ गया", विजय शंकर की तूफ़ानी फिफ्टी ने गुजरात को दिलाई जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Published - 29 Apr 2023, 03:02 PM

Vijay Shankar की तूफ़ानी फिफ्टी ने गुजरात को दिलाई जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 39 वां मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन में कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टायटंस के बीच खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत हासिल की. जीत के लिए मिले 180 रन के लक्ष्य को गुजरात टायटंस 17. 5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए कोलकाता को उसी के घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) जिन्होंने तूफानी अर्धशतक जड़ा.

गुजरात की जीत के हीरो रहे विजय शंकर

गुजरात टाइटंस को सीजन में अपने होम ग्राउंड में कोलकाता के खिलाफ सनसनीखेज हार मिली थी जिसका हिसाब गुजरात ने इडेन गार्डेन में ले लिया है. गुजरात की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर विजय शंकर. विजयशंकर जब बल्लेबाजी के लि्ए आए थे तब गुजरात को 58 गेंदों में 89 रन चाहिए थे लेकिन विजय शंकर (Vijay Shankar) ने मात्र 24 गेंदों में 5 छ्क्के और 2 चौके उड़ाते हुए नाबाद 51 रनों की पारी खेल गुजरात को 11 गेंद पहले ही जीत दिला दी.

ट्वीटर पर छाए विजय शंकर

51 रनों की पारी खेल गुजरात को दमदार जीत दिलाने के बाद विजय शंकर (Vijay Shankar) ट्वीटर पर छा गए हैं. फैंस उनके 5 गगनचुंबी छक्कों से सजी पारी के दिवाने हों गए हैं और ट्वीटर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि सीजन में विजयशंकर का ये दूसरा तूफानी अर्धशतक हैं. कोलकाता के खिलाफ सीजन के पीछले मैच में भी उन्होंने 24 गेंदों पर 63 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

विजय शंकर पर आए फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/tiredcskfan/status/1652316395214983169?s=20

ये भी पढ़ें- “मेरे देश भी मेरी इतनी इज्जत नहीं की…”, अपने देश से ज्यादा IPL फ्रेंचाईजी को प्यार करता है यह खिलाड़ी, दिया हैरान करने वाला बयान

Tagged:

IPL 2023 KKR VS GT vijay shankar