KKR vs DC

शानदार लय में चल रही दिल्ली कैपिटल्स अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs DC) से भिड़ने वाली है। पिछले पांच मैच से चार मैच जीतकर ऋषभ पंत की टीम के हौंसले काफी बुलंद होंगे। इसलिए वह कोलकाता की कमजोर गेंदबजो का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी। केकेआर के होम ग्राउंड में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। जहां जीत दर्ज करने के लिए दिल्ली और कोलकाता जमीन आसमान एक कर देंगी। ऐसे में आइए जानते हैं KKR vs DC मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में….

KKR vs DC: कोलकाता को अपनी गेंदबाजी में लानी होगी धार 

  • आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। सुनील नरेन, आंद्रे रसल, फिल साल्ट जैसे बल्लेबाजों के बल्ले ने मौजूदा सीजन में जमकर आ उगली है।
  • लेकिन इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की कमजोर उसके गेंदबाज साबित हुए हैं। इसकी वजह से उसको अपने पिछले पांच मैच में से तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है।
  • इसलिए श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपनी गेंदबाजी में सुधार लाना होगा। क्योंकि डीसी के बल्लेबाज इस समय शानदार लय में है और विपक्षी टीम के गेंदबजो पर काल बनकर टूट रहे हैं।

दिल्ली के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

  • आईपीएल 2024 की खराब शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने धमाकेदार वापसी की है। अपनी खामियों में सुधार करते हुए टीम शानदार लय में नजर आ रही है। इस दौरान टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी रही है।
  • जेक फ्रेजर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाया है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन और किफायती गेंदबाजी करना बहुत जरूरी है।

KKR vs DC मैच में इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ेगी भिड़ंत

ऋषभ पंत बनाम सुनील नरेन 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल किया है। वह टीम के सफल बॉलर है। उन्होंने अब तक के खेले गए मुकाबलों में दस विकेट झटकी है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मैच में उनके कंधों पर कप्तान ऋषभ पंत को आउट करने की जिम्मेदारी होगी।

सुनील नरेन बनाम खलील अहमद 

  • आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन को बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल किया है। पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। खलील अहमद अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे।

KKR vs DC: पिच-वेदर रिपोर्ट 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत ईडन गार्डन्स में होगी। सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है।
  • ईडन की पिच की बात करें तो यह आईपीएल 2024 में टीमों के लिए बल्लेबाजी का स्वर्ग रही है। इसमें अब तक कई हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। इसलिए उम्मीद कि जा सकती है KKR vs DC मैच में रनों की बरसात होगी।

KKR vs DC: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

  • कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावीत प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
  • दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां