KKR vs DC: ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मिचेल स्टार्क की हुई वापसी, तो दिल्ली में 9 हजार रन बनाने वाले की एंट्री

Published - 29 Apr 2024, 01:38 PM

KKR vs DC: ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, मिचेल स्टार्क की हुई वापसी, तो दिल्ली में 9 हजार रन...

आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) से टकराने जा रही है। कोलकाता के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने है। मौजूदा सीजन में नाइट राइडर्स और कैपिटल्स दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। पिछले बार DC vs KKR मैच हुआ था तो श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। लिहाजा, ऋषभ पंत अपनी इस हार का बदला लेना चाहेंगे। KKR vs DC मैच शुरू होने से पहले टॉस हुआ, जिसमें जीत दर्ज कर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

KKR vs DC: टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी बल्लेबाजी

  • 29 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) इस मैच के लिए आमने-सामने है। शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी।
  • हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने सिक्का उछाला, जो कि दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • KKR vs DC मैच में ऋषभ पंत ब्रिगेड का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर पिछली हार का बदला लेना होगा। दरअसल, 3 अप्रैल को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच हुआ था, जिसमें श्रेयस अय्यर एंड कंपनी ने 106 रन से जीत दर्ज की थी।

KKR vs DC: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • KKR vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का दिल्ली कैपिटल्स से 33 बार सामना हुआ है। इसमें से 17 मैच केकेआर ने अपने नाम किए, जबकि 15 मैच दिल्ली ने जीते। वहीं, एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका।
  • बात की जाए आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो पांच जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायदान पर काबिज है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक की बदौलत छठे नंबर पर है।

KKR vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में धाकड़ ओपनर पृथ्वी शॉ की वापसी हो चुकी है, जिन्होंने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट मिलाकर अपने करियर में 9 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरी ओर केकेआर में मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है।

  • दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

rishabh pant IPL 2024 shreyas iyer KKR vs DC
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.