New Update
KKR vs DC Highlights: सोमवार 29 अप्रैल को आईपीएल 2024 में मैच नंबर 46 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली ने 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. दिल्ली की ओर से आज कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से फ्लिप साल्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर केकेआर के लक्ष्य को आसान बना दिया.
KKR vs DC Highlights: 153/9
1 से 6 ओवर|| 67/3
- दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे पृथ्वी शॉ आज खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 7 गेंद में 13 रनों की पारी खेली और 1.3 ओवर में वैभव अरोरा का शिकार बने.
- मिचेल स्टार्क ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया. उन्होंने ज़ैक फ्रेज़र के रूप को 12 रनों पर चलता किया. ज़ैक 2.5 ओवर में आउट हुए.
- शाई होप भी इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. वे 3 गेंद में 6 रन पर आउट हुए. उन्हें वैभव अरोरा ने 3.3 में आउट किया.
7 से 15 ओवर|| 112/8
- हर्षित राणा को पहली सफलता अभिषेक पोरेल के रूप में मिली. वे 6.4 ओवर में 15 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए.
- कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में निराशजनक पारी के साथ आउट हुए. वे 10.1 ओवर में 20 गेंद में 27 रन बनाकर चलते बने.
- 12.1 ओवर वरुण चक्रवर्ती ने ट्रिस्टटन स्टब्स को 4 रनों पर चलता किया.
- सुनील नारायण ने अक्षर पटेल को 13.3 ओवर में अपना शिकार बनाया. अक्षर ने 21 गेंद में 15 रनों की पारी खेली.
- कुमार कुशागरा 1 रन बनाकर चलते बने. वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें 14.3 ओर में अपना शिकार बनाया.
15 से 20 ओवर|| 153/9
- रासिख डार सलाम 10 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षित राणा ने अपना शिकार बनाया.
- हालांकि कुलदीप यादव ने 26 गेंद में नाबाद 35 रनों की पारी खेली.जबकि लिज़ाड विलियमस ने 2 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
KKR vs DC Highlights: केकेआर- 157/3
1 से 6 ओवर|| 79/0
- 154 रनों के सामान्य लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को सुनील नारायण और फ्लिप साल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई और लक्ष्य को आसान बना दिया.
- पावर प्ले के खत्म होने पर साल्ट 28 गेंद पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा सुनील ने 15 रनों का योगदान दिया.
7 से 15 ओवर|| 141/3
- 8.1 ओवर में फ्लिप साल्ट 33 गेंद में 68 रन बनाकर चलते बने. अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया.
- रिंकू सिंह ने खासा कमाल नहीं किया. 9.2 ओवर में लिज़ार्ड विलियमसन ने रिंकू सिंह को 11 रनों पर चलता किया.
15 से 16.3 ओवर|| 157/3
- 3 विकेट खोने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने और वेंकटेश अय्यर ने क्रीज पर पैर जमाए रखा. दोनों ने नाबाद रहते हुए केकेआर को 7 विकेट से जीत दिला दी.
- श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद में 33 रनों की पारी खेली, जबकि वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंद में 26 रन बनाए.