KKRvsCSK: 3 खिलाड़ी जिनपर इस मैच के दौरान रहेंगी सबकी नजरें, जो बदल सकते हैं पूरा मैच

Published - 06 Oct 2020, 06:53 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का 21वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, आईपीएल के पॉइंट टेबल मे कोलकाता और चेन्नई क्रमश: चौथे और पांचवे स्थान पर है, जो भी टीम मैच जीतेगी वह टॉप 4 टीमों मे शामिल हो जाएगी। इस मुकाबले मे दोनों टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। मुकाबले मे लोगों की 3 खिलाड़ियों पर टिकी होंगी, की इनमे से कौन सा खिलाड़ी धमाल मचएगा। हम बात करेंगे उन 3 खिलड़ियों के बारे में जिनका प्रदर्शन इस मैच के लिए काफी अहम होने वाला है।

1. शेन वॉटसन (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस की नजरे शेन वॉटसन के प्रदर्शन पर होगी, क्योंकि पिछले कुछ मैच मे उन्होंने खराब बल्लेबाजी की थी, जबकि पंजाब के खिलाफ मैच मे उनसे शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। अगर इस साल आईपीएल में शेन वाटसन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 5 मैच खेले।

जिसमें उन्होंने 33.75 के औसत से एवं 133.6 छक्के स्ट्राइक रेट से 8 छक्के और 14 चौके की बदौलत 135 रन बनाए नाबाद 83 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। जोकि उन्होंने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बनाया था। अगर शेन वाटसन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल हुए तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोलकाता को हराना आसान हो जाएगा।

2. महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर आईपीएल के इस सीजन भले खराब प्रदर्शन किए हो लेकिन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हर बार चेन्नई के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई। महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन भी जरूरत के अनुसार अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम में मैदान पर उतरे। हालांकि टीम को कई बार जीत दिलाने में सफल नहीं हुए वह अलग बात है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के मौजूदा फॉर्म और लगातार संकटमोचक प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर जरूर होगी।

महेंद्र सिंह धोनी इस साल आईपीएल में पांच मैच के चार पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला 3 बार नॉटआउट वापस पवेलियन लौटे, जिसमें उन्होंने 91 के औसत से 138.66 के स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए। नाबाद 47 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा इस आईपीएल में धोनी अब तक 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं, उम्मीद है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में भी तो होने के बल्ले से कुछ लंबे छक्के देखने को मिलेंगे।

3.आंद्रे रसल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस साल सबसे बड़ी चुनौती यह है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का बल्ला अभी तक खामोश है। रसेल अब तक चार मैच की तीन पारियों में 16 की औसत से महज 48 रन बना सके। अगर उनके बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट की बात करें तो आईपीएल में धाकड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाने वाले आंद्रे रसेल इस साल 145.45 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किए।

आंद्रे रसेल अब तक इस साल 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस को उम्मीद होगी कि चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में रसेल अपनी पुरानी फॉर्म में लौटेंगे और लंबे-लंबे गगनचुंबी छक्के लगाएंगे।

Tagged:

एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल शेन वॉटसन