KKR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 33वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के भी भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। इस मुकाबले के दोनों टीमें कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में आमने-सामने हैं। बैक टू बैक दो हार के साथ इस अभियान का आगाज करने वाली चेन्नई की टीम जीत के विजयरथ पर सवार है।
दूसरी ओर हार की हैट्रिक लगाने के बाद नीतीश राणा एंड कंपनी माही की टीम का मुकाबला करने जा रही है। वहीं, दोनों टीमों के बीच भिड़ंत शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि कोलकाता के पक्ष में जाकर गिरा और नीतीश ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
KKR vs CSK: कोलकाता ने चुनी गेंदबाज़ी
23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के बीच आईपीएल 2023 का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है। रविवार को इस मैच के लिए दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मौजूद हैं। चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाली ये भिड़ंत काफ़ी रोमांचक होने वाली है। जहां लगातार चार मैच जीतने के बाद सीएसके के खिलाड़ी मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत होंगे, तो वहीं छह में से चार मैच गंवा चुकी केकेआर की टीम टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिश करेगी।
इसके अलावा नीतीश राणा की टीम हार की हैट्रिक लगाकर मैदान पर उतरने वाली है। ऐसे में कोलकाता के खिलाड़ियों को हौसले की जरूरत होगी। हालांकि, मुकाबला शुरू होने से पहले नीतीश राणा और एमएस धोनी टॉस के लिए मैदान पर आए और सिक्का KKR के पक्ष में गिरा। जिसके बाद नीतीश ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
CSK vs KKR भिड़ंत के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच