KKR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 33 वां मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के बीच खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में प्रदर्शन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. सीजन का पहला मैच हारने के बाद टीम लगातार मैच जीती लेकिन अगला तीन मैच हार गई.
कुल 6 में से 4 मैच हार चुकी कोलकाता के लिए फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. अगला मुकाबला भी चेन्नई के साथ है जो आसान नहीं होने वाला. कोलकाता के लिए अच्छी बात ये है कि मुकाबला ईडेन गार्डेन में है. आईए देखते हैं कोलकाता चेन्नई के खिलाफ लगातार 3 हार के क्रम को तोड़ने के लिए किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.
ओपन कर सकते हैं रॉय और दास
कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ अपने दोनों ओपनर्स को बदलते हुए जेसन रॉय और लिटन दास के साथ पारी की शुरुआत की थी. रॉय ने 43 रन बनाए थे लेकिन लिटन दास सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. बावजूद इसके जेसन रॉय और लिटन दास के हालिया बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए कोलकाता चेन्नई के खिलाफ इन्ही के साथ ओपनिंग करेगी.
वेंकटेश और राणा को लेनी होगी जिम्मेदारी
वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए इस सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. अय्यर 6 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 234 रन बना चुके हैं और सीजन के 7 वें सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वे टच में हैं चेन्नई के खिलाफ उन्हें जिम्मेदारी लेगी होगी. दूसरी जिम्मेदारी लेनी होगी कप्तान राणा को. राणा ने सीजन में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और 6 मैचों में 154 रन बना चुके हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्हें भी वेंकटेश के साथ टीम के लिए रन बनाने होंगे. वंडर बॉय रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल और मनदीप सिंह को जो भी मौका मिले उसमें रन बनाने होंगे. रसेल ने इस सीजन में बल्ले से कुछ खास नहीं किया है.
शार्दुल की हो सकती है वापसी
चेन्नई के खिलाफ कोलकाता अपनी गेंदबाजी में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती की स्पिन के साथ उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जा सकता है. शार्दुल पिछले मैच में नहीं खेले थे. चेन्नई उनकी पुरानी टीम है इसलिए उन्हें मौका मिल सकता है. गेंदबाजी के साथ वे बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं जिसका फायदा उन्हें मिलेगा. वरुण चक्रवर्ती 6 मैचों में 9 विकेट लेकर कोलकाता के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
कोलकाता की संभावित प्लेइंग XI
जेसन रॉय, लिटन दास (WK), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (C), मनदीप सिंह, रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव
ये भी पढे़ं- VIDEO: 1 महीने तक रहा भूखा, अब ईद पर मिला खास तोहफा, डेब्यू कैप मिलने पर इस अफ़ग़ानी खिलाड़ी ने जश्न से जीता दिल