KKR vs CSK: नहीं होगा कोलकाता बनाम चेन्नई का मुकाबला! बारिश ने बढ़ाई रहाणे की टेंशन, देखे मौसम और पिच रिपोर्ट
Published - 06 May 2025, 05:31 PM

KKR vs CSK: गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस धमाकेदार मुकाबले की मेजबानी कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम को सौंपी गई है। केकेआर ने इस मैदान पर अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। मगर अब कोलकाता की नजर चेन्नई (KKR vs CSK) को हराकर दो अंक बटोरने पर होगी। चलिए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है। जबकि इस मुकाबले में पिच किसका साथ देना वाली है।
पिच पर होगी रनों की बरसात

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs CSK) के घरेलू मैदान ईडन गार्डंस स्टेडियम की पिच को आमतौर पर काली मिट्टी से बनाया जाता है। यह पिच बल्लेबाजो का खुब रास आती है क्योंकि यहां पर गेंद काफी आसानी से बल्ले पर आती है। हालांकि, शुरुआती 3 से 4 ओवरों में यह पिच तेज गेंदबाजों का साथ देती है। नई गेंद से स्विंग और सीम देखने को मिलती है लेकिन एक बार गेंद पुरानी होने के बाद यहां सिर्फ बल्लेबाजों का राज चलता है। इस मैदान पर आखिरी मुकाबला कोलकाता बनाम राजस्थान खेला गया था जिसमें केकेआर (KKR vs CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में 205 रन बना दिए थे। स्पिन गेंदबाजों को काली मिट्टी की पिच से मध्य ओवरों में थोड़ी बहुत मदद मिलती है लेकिन उसके लिए सही लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करना काफी जरूरी होता है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइजर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस दिन कोलकाता का तापमान अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की उम्मीद है। साथ ही इस दिन 40 प्रतिशत बारिश आने की संभावना भी जताई जा रही है। अगर मुकाबले (KKR vs CSK) के समय बारिश आती है तो ऐसे में या तो ओवरों में कटोती की जा सकती है या फिर मुकाबले को रद्द भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 में नाम-दौलत-शोहरत मिलते ही बदले Vaibhav Suryavanshi के तेवर, अब दूसरी टीम से खेलने का बनाया मन
Tagged:
IPL 2025 KKR vs CSK