KKR vs CSK: खलील अहमद का कटा टीम से पत्ता, धोनी ने दिया पुराने खिलाड़ी को मौका, 3 साल बाद हुई प्लेइंग XI में वापसी
Published - 06 May 2025, 05:26 PM | Updated - 06 May 2025, 05:27 PM

Table of Contents
CSK Predicted Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 57वें मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना बुधवार 7 मई को गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस सीजन जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में येलो आर्मी को हरा दिया था। पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई (KKR vs CSK) इस सीजन अंक तालिका में 10वें स्थान पर मौजूद हैं। चेन्नई इस मैच को हर हाल में जितकर अपनी पुरानी हार का बदला लेना चाहेगी, जिसके लिए येलो आर्मी ने अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
बल्लेबाजी को करना होगा कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा है। धोनी की कप्तानी वाली येलो आर्मी की बल्लेबाजी इस सीजन सिर्फ संघर्ष करती ही दिखाई दी है। हालांकि, अपने पिछले मैच में चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 2 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन एक समय ड्राइविंग सीट में दिखाई दे रही चेन्नई (KKR vs CSK) अचानक से बैक फुट पर आकर खड़ी हो गई थी। जबकि येलो आर्मी के अच्छी बात यह है कि आयुष म्हात्रे कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं तो रवींद्र जडेजा ने भी पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अब अगर धोनी एंड कंपनी को अपने बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करनी है तो उनके बल्लेबाजों को कमाल का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा।
कमलेश नागरकोटी को मिल सकता है मौका
सीएसके (KKR vs CSK) के प्रमुख तेज गेंदबाज खलील अहमद के लिए पिछला मैच किसी बुरे सपने की तरह रहा था। पारी का 19वां ओवर डालने आए खलील के ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने कुल 33 रन ठोक दिए थे। जबकि उन्होंने 3 ओवर में 65 रन लुटा दिए थे। इससे पहले भी वह इस सीजन काफी मुकाबलों में महंगे साबित हो चुके हैं, जिसके बाद टीम प्रबंधन अगले मैच में उनकी छुट्टी कर सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि खलील की जगह प्लेइंग इलेवन में कमलेश नागरकोटी को मौका दिया जा सकता है जो कि काफी लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कमलेश नागरकोटी ने आईपीएल में कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं। कमलेश ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष महात्रे, शेख रशीद, सैम कुरेन, रवींद्र जाडेजा, डेवॉल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, कमलेश नागरकोटी, अंशुल काम्बोज और मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 में नाम-दौलत-शोहरत मिलते ही बदले Vaibhav Suryavanshi के तेवर, अब दूसरी टीम से खेलने का बनाया मन
Tagged:
KKR vs CSK IPL 2025