मिचेल स्टार्क समेत गौतम गंभीर के इन 3 लाडलों को रिलीज कर देगी KKR, चैंपियन बनाने में नहीं आए कभी काम

Published - 27 Jul 2024, 01:28 PM

Mitchell Starc समेत गौतम गंभीर के इन 3 लाडलों को रिलीज कर देगी KKR, चैंपियन बनाने में नहीं आए कभी का...

Mitchell Starc: आईपीएल 2024 की विजेता केकेआर के लिए आने वाला मेगा ऑक्शन काफी मुश्किल होने वाला है। क्योंकि उनकी टीम के लगभग सभी खिलाड़ी बेहतरीन हैं। ऐसे में टीम इस बात को लेकर काफी सोचती नजर आएगी कि किसे अपने साथ रखें और किसे छोड़ें। लेकिन एक नाम लगभग तय है, जो कोलकाता इस ऑक्शन में अपने साथ नहीं रखेगी।

वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस 24 करोड़ के बाएं हाथ के गेंदबाज को केकेआर रिलीज कर सकता है। ऐसे आइए आपको बताते हैं कि टीम उन्हें क्यों रिलीज कर सकती है और वो दो खिलाड़ी कौन होंगे, जिन्हें टीम रिटेन नहीं करेगी। आइए आपको बताते हैं

Mitchell Starc समेत केकेआर इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेगी?

मिशेल स्टार्क

मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को केकेआर ने 24 करोड़ में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन इस कीमत के आसपास भी नहीं रहा। हालांकि शुरुआत में बेशक उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा। लेकिन नॉकआउट मैच में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने केकेआर के लिए मैच विनिंग स्पेल डाला, जिसकी बदौलत टीम आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही और टीम को स्टार्क को ऊंची कीमत पर खरीदने का कोई अफसोस नहीं है।

लेकिन अगले सीजन में टीम कंगारू खिलाड़ी को रिलीज कर देगी क्योंकि आंद्रे रसेल और सुनील नरेन इस टीम की विदेशी खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट में पहली प्राथमिकता हैं।

केएस भरत

मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc ) के अलावा केएस भरत को केकेआर आईपीएल 2025 से रिलीज कर सकती है। आपको बता दें कि केकेआर ने आईपीएल में भरत को एक भी मैच में मौका नहीं दिया। इसकी वजह यह थी कि फिल साल्ट ने विकेटकीपर के तौर पर शानदार भूमिका निभाई थी।

इसके बाद फाइनल और क्वालीफायर मैचों में रहमानुल गुरबाज ने विकेटकीपिंग की। अगर केकेआर विकेटकीपर को रिटेन करती है तो वह फिल साल्ट या गुरबाज में से किसी एक को रखेगी। इस बात की पूरी संभावना है कि टीम साल्ट को अपने साथ रखेगी।

मनीष पांडे

भरत और मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc ) के अलावा केकेआर मनीष पांडे को भी रिटेन नहीं करेगी। आपको बता दें कि मनीष को 50 लाख में टीम में शामिल किया गया था। पूरे आईपीएल सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। एक मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की।

उन्होंने 41 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद कोलकाता उन्हें रिटेन नहीं करेगी। क्योंकि वे उनकी टॉप प्रायॉरिटी प्लेयर्स लिस्ट में नहीं हैं। इस लिस्ट में रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शामिल हैं, जिन्हें टीम रिटेन कर सकती है।

ये भी पढ़ें :USA के बाद अब कनाडा ने भी टीम इंडिया में मारी सेंध, चुराया सबसे खतरनाक खिलाड़ी, भारत का माना जाता है दूसरा विराट

Tagged:

kkr mitchell starc manish pandey KS Bharat IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.