गौतम गंभीर ने दिया था कोलकाता नाईट राइडर्स छोड़ने के संकेत अब नाईट राइडर्स ने कही ये बात, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे रिटेन

आईपीएल 11 को लेकर बीसीसीआई ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दी है. एक तरफ जहाँ इस बार मेगा नीलामी होगी, वही हर टीम के पास सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना का राइट्स होगा.
ऐसे में जहाँ हर टीम ने अपने पांच खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है. वही कोलकत्ता की टीम इस बार अलग तरह की योजना बना ली है. टीम इस बार सिर्फ एक ही आलराउंडर को रिटेन करना चाहती है.
सुनील नरेन को करना है रिटेन
हाल में ही Sportstar ने खबर दी थी कि इस आने वाले सत्र के लिए कोलकत्ता टीम ने टीम अपने कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन करना योजना बना ली है. वही इसके अलावा शाहरुख खान की इस टीम ने अब एक और खिलाड़ी का चयन कर लिया है, जिससे वो आने वाले सत्र में रिटेन कर सकते है. खबर है कि टीम सुनील नरेन को एक रिटेन कर सकती है.
वैसे ये हैरान करना फैसला नही है. सुनील नरेन टीम के लिए 10 सत्र में सबसे अच्छे करने वाले खिलाडियों में से एक थे. वही लगातार लीग क्रिकेट खेल रहे सुनील नरेन की बल्लेबाज़ी में भी इस बार भी सुधार आया है, जिसकी वजह से वो बेहतर आलराउंडर के रूप में सामने आये है. इस बार के आईपीएल में उन्होंने सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
गौतम गंभीर के नाम पर है लग रहे है कयास
टीम के कप्तान गौतम गंभीर के नाम पर अभी कयास लग रहे है. हाल में ही गौतम गंभीर ने भी दूसरी टीम से आईपीएल खेलने की इच्छा जताई थी. वही टीम मैनजमेंट गौतम गंभीर को रिटेन करा चाहती है. वो आईपीएल में कोलकत्ता की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है, वही उनकी कप्तानी में टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया है. ऐसे में टीम एक बार फिर से उन्हें रिटेन कर सकती है.