IPL 2024 के विजेता का हो गया खुलासा? ये टीम बनने जा रही है चैंपियन, सामने आए 4 बड़े समीकरण

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 के विजेता का हो गया खुलासा? ये टीम बनने जा रही है चैंपियन, सामने आए 4 बड़े समीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन धीरे- धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इस सीजन 70 मुकाबले खेले जाने हैं. फिलहाल 51 मैच खेले जा चुके हैं. जिसके बाद लगभग प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की तस्वीर साफ होती दिख रही है. केकेआर की टीम ने 12 साल बाद 5 बार चैंपियन मुंबई इंडियंस को उन्हीं घर में हार थमा दी है. जिसके बाद 4 ऐसे संयोग बनते दिख रहे हैं कि बॉलीवुड के बादशाह किंग खान की टीम एक बार फिर IPL 2024 में चैंपियन बन सकती है.

IPL 2024 में ये टीम बन सकती है चैंपियन!

  • शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइजर्ड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में केकेआर ने MI की उन्हीं के घर मे 12 साल के लंबे वनवास के बाद 24 रन से हार करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद 4 ऐसे समीकरण सामने आए हैं.
  • जिसकी वजह से केकेआर की टीम 17वें सीजन का खिताब अपने नाम कर सकती है. अब आप सोच रहे होंगे क्या वाकई ये सच हो सकता है?
  • क्रिकेट में कुछ भी संभव है कई बार भविष्यवाणियां सच होते हुए देखा गया है. अगर ये 4 समीकरण केकेआर के हक में जाते हैं तो उनका चैंपियन बनेने का सपना साकार हो सकता है.

ये 4 समीकरण केकेआर को कर रहे हैं फेवर

  • कोलकाता की टीम ने साल 2012 में आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था. इस साल भी IPL 2024 में कुछ एक समान बातें  देखने को मिल रही है.
  • जब केकेआर के सामने डिफेंडिंग चैंपियन के सामने चेन्नई सुपर किंग्स थी. केकेआर ने CSK को चेन्नई में ही 5 विकेट से हराया था. इस साल भी IPL 2024 का फाइनल चैपॉक में रखा गया है.
  •  वहीं उस साल KKR ने मुंबई को भी उनके घर में शिकस्त दी थी. सयोग से 12 साल के बाद इतिहास ने फिर करवट बदली और साल 2024 में 3 मई को केकेआर ने वानखेड़े में MI को 24 रनों से धूल चटा दी.
  • बता दें कि भविष्य के गर्भ से क्या छिपा है. आने वाले दिनों में नतीजा सबसे सामने आ ही जाएगा.

क्वालीफाई करने से एक कदम दूर है KKR

  • कोलकाता ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 7 जीत और 3 मैचों में ही हार मिली है. इसकी के साथ अंक तालिका में केकेआर के पास 14 पॉइंट्स है, उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 अंक की आवश्यकता है. अगला मैच जीतते ही केकेआर के पास 16 अंक हो जाएंगे. आईपीएल के इतिहास में अभी नहीं देखा गया हैं कि जिस टीम के पास 16 पॉइंट्स हो और उसने प्लेऑफ में जगह ना बनाई हो.न

यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 के वेस्टइंडीज ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पूरन से कप्तानी छीन RR के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

kkr IPL 2024