15 वनडे, 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज पर KKR टीम ने खेला दांव, अपनी फ्रेंचाइजी में किया शामिल
Published - 18 Jul 2025, 11:23 AM | Updated - 18 Jul 2025, 11:56 AM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में गत चैंपियन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. ऐसे में केकेआर आगामी सीजन में सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी.
तो वहीं फ्रेंचाइजी खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकती है और इसी साल दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है ताकि 19वें सीजन के लिए मजूबत टीम बनाई जा सके. इस बीच KKR ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर बड़ा दांव खेला है. चलिए आपको बताते हैं उस प्लयेर के बारे में....
KKR ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज को किया स्क्वाड में शामिल
मेजर क्रिकेट लीग 2025 का सीजन समाप्त हो चुका है. एमआई न्यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हरा खिताब अपने नाम कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की स्वामित्व वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
जेसन होल्डर की कप्तानी में KKR की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी, हालांकि, इस सीरीज के लिए केकेआर ने पाकिस्तान मूल के तेज गेंजबाज अली खान (Ali Khan) को लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) के स्क्वाड में शामिल किया था.
Ali Khan का MCL 2025 में ऐसा रहा प्रदर्शन
अली खान (Ali Khan) पहले सीजन से मेजर क्रिकेट लीग (MCL) में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) की टीम का हिस्सा है. तीसरे सीजन में भी केकेआर ने 30 लाख रूपये में अपने साथ बरकरार रखा, उनके प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने तीसरे में 6 मैच खेले और साधारण गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम किए.
इस दौरान उनकी अच्छी खासी पिटाई हुई थी. अली खान ने पूरे सीजन में 10.57 की इकॉनॉमी से रन बनाए. बता दें कि KKR के लिए कुल 17 मुकाबले खेले हैं और 14 विकेट ही चटका पाए हैं.
USA से खेलते हैं क्रिकेट, पाकिस्तान से है खास कनेक्शन
अली खान (Ali Khan) अमेरिका नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा है. उन्होंने साल 2019 में वनडे डेब्यू किया था. तब से उस टीम के लिए परमानेंट खेल रहे हैं.वहीं साल 2021 पनामा के साथ टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने वनडे में 15 मैच खेले हैं. जिसमें 33 विकेट लिए है. जबकि 18 टी20 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.
अब आप सोच रहें अमेरिका क्रिकेट टीम से खेलते हैं और पाकिस्तान से क्या खास कनेक्शन है तो आपको बता दें कि अली खान का जन्म 13 दिसंबर 1990, अटक, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था, मगर, 2010 में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) चले गए थे तब उनकी उम्र 19 वर्ष की थी, जिसके बाद उन्होंने वहीं से अपना क्रिकेट करियर सुनिश्चित किया.
टी20 विश्व कप 2024 में अपने बयान से बटोरी थी सुर्खियां
दरअसल, अली खान (Ali Khan) उस समय सुर्खियों में आ थे, जब USA की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में करारी शिकस्त थी. उसके बाद अली खान एक बयान सामने आया था.
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को हम को तो हम बड़ी असानी से हरा सकते हैं. उनकी ये बात सच साबित हुई और उनके इस बयान ने खूब सुर्खिया बटोरी. बता दें कि पाक टीम ने मैच से पहले अमेरिका को हलके में लिया था, मगर USA का विश्वास की भावना पाकिस्तान से कहीं ज़्यादा थी.
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, सुपरस्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर