KKR को डबल झटका, श्रेयस अय्यर के बाद 2181 रन बनाने वाला खिलाड़ी भी चोटिल, IPL 2023 खेलने पर मंडराया खतरा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
KKR को डबल झटका, श्रेयस अय्यर के बाद 2181 रन बनाने वाला खिलाड़ी भी चोटिल

आईपीएल की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। इस साल सभी टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का अनाउंसमेंट कर दिया है। लेकिन, श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम को एक नए कप्तान की तलाश है। हालांकि, यह समस्या और भी ज्यादा बड़ी होती हुई नजर आ रही है। इसी बीच आईपीएल की शुरूआत से पहले केकेआर के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। जिस खिलाड़ी को अय्यर की जगह टीम की कप्तानी सौपी जानी थी। वह भी चोटिल होकर बाहर हो गया है। आईए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख के जरिए।

KKR का धाकड़ खिलाड़ी हुआ आईपीएल 2023 से बाहर

IPL Mini Auction 2023: KKR के लिए समस्या..सिर्फ 7.05 करोड़ में चुनने हैं 11 खिलाड़ी...एक विकेटकीपर की भी दरकार - kkr full squad mini auction ipl 2023 kolkata knight riders needs a wicketkeeper may include n jagadeesan – News18 हिंदी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर मुसीबतो का पहाड़ टूट पड़ा है। केकेआर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पहले अपनी पीठ की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए है। वह इस टीम की फ्रेन्चाइजी की मुसीबते दोगुना कर देने वाली एक और खबर सामने आ रही है। दरअसल, केकआर टीम के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज नितीश राणा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए है। उन्हें एंकल इंजरी हुई है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी टीम मैनेजमेंट की तरफ से साझा नहीं की है। लेकिन, रिपोर्ट की माने तो उनकी चोट काफी गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उनका आईपीएल खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

नितीश राणा थे कप्तानी के दावेदार

Nitish Rana News in Hindi, Nitish Rana Latest News, Nitish Rana News

KKR के नए कप्तान के तौर पर नितीश राणा को सबसे बड़ा प्रबल दावेदार माना जा रहा था। राणा 2018 के लंबे समय. समय से केकेआर की टीम का हिस्सा बने हुए है। लेकिन, इस चोट के बाद केकेआर की टीम मैनेजमेंट ने एक नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, उनके टीम से बाहर होने के बाद टीम की कमान के लिए दो विदेशी खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है। शकीब अल हसन और टिम साउदी में से किसी एक को टीम की यह अहम जिम्मेजारी सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें - टॉस के बाद भी बदल सकेंगे प्लेइंग-XI, IPL 2023 के आगाज से पहले BCCI ने घटाया अंपायर का बोझ, लागू किए यह 5 चौंकाने वाले नियम

shreyas iyer SHAKIB AL HASAN kkr nitish rana tim southee IPL 2023