साइना नेहवाल से KKR के इस स्टार खिलाड़ी ने सरेआम मांगी माफी, सोशल मीडिया पर की थी बदतमीजी

author-image
Nishant Kumar
New Update
kkr-star-player-angkrish-raghuvanshi-apologizes-to-saina-nehwal-for-his-wrong-statement

KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स का ये स्टार क्रिकेटर एक अलग ही वजह से सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने साइना नेहवाल के बयान पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है। हुआ यूं कि साइना नेहवाल ने कहा था कि जो खिलाड़ी बैडमिंटन, टेनिस, बास्केटबॉल जैसे खेल खेलते हैं. उन्हें शारीरिक रूप से क्रिकेटरों से ज्यादा मजबूत होना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कुछ और ऐसी बाते कही थीं जिस पर केकेआर के खिलाड़ी ने अभद्र भाषा का इस्तामल कर दिया। जिसके लिए उन्हें सरेआम गलती की माफी मांगनी पड़ी है।

KKR के स्टार खिलाड़ी ने मांगी माफी

  • केकेआर (KKR) के स्टार  खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने साइना नेहवाल के क्रिकेट वाले बयान पर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद तो बवाल ही मच गया।
  • उन्होंने कहा, "बुमराह की 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद जब उनके सिर पर लगती है तो देखते हैं कि वह इससे कैसे निपटती हैं।"
  • हालाँकि, उन्हें अपनी टिप्पणियों के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट किया और इसके लिए माफी मांगी।

अंगकृष रघुवंशी ने माफी मांगते हुए लिखा, "मैं सभी से माफी मांगता हूं। मेरी टिप्पणी सिर्फ एक मजाक थी, लेकिन जब मैंने इसके बारे में दोबारा सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि यह एक बचकाना मजाक था। मुझे अपनी गलती का एहसास है और मैं सचमुच माफी मांगता हूं।"

साइना ने क्रिकेट पर क्या की थी टिप्पणी?

बता दें कि केकेआर (KKR) के खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी ने साइना के पॉडकास्ट पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा,

"आज लोग जानते हैं कि साइना क्या करती हैं, विनेश क्या करती है, मीराबाई चानू क्या करती हैं, नीरज क्या करते हैं, क्योंकि हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लोग हमें जानते हैं क्योंकि हम सुर्खियों में हैं। मैंने जो किया वह कभी-कभी एक सपने जैसा लगता है। मैंने भारत में रहकर दिखाया है कि इस देश में कोई खेल संस्कृति नहीं है।"

"क्रिकेट जैसे खेल में अधिक मेहनत नहीं लगती'- साइना

उन्होंने आगे कहा, "कभी-कभी हमें दुख होता है कि एक खेल के रूप में क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो मिलती है। क्रिकेट के बारे में मेरी एक राय है, अगर आप बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेनिस और निश्चित रूप से अन्य खेलों को देखें, तो वे अधिक कठिन हैं तुम्हारे पास शटल उठाने का भी समय नहीं है। आपको शटल को उठाना है और यह सब 20 सेकंड में करना है और आप जोर-जोर से सांस ले रहे हैं। मुझे लगता है कि क्रिकेट जैसे खेल पर अधिक ध्यान दिया जाता है, जहां कौशल महत्वपूर्ण है।''

अंगकृष का आईपीएल डेब्यू

  • अगर अंगकृष कि बात करे तो  उन्होंने इस साल  आईपीएल 2024 में केकेआर  (KKR) के लिए डेब्यू किया था।
  • उन्होंने 10 मैचों में 155.24 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए। उनका नाम दिल्ली कैपिटल के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद सुर्खियों में आया था।

यह भी पढ़ें:  अगले 24 घंटे में IND-PAK की क्रिकेट के मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं LIVE

kkr Angkrish Raghuvanshi Saina Nehwal