पाकिस्तान की टीम में शामिल हुआ KKR का स्टार बल्लेबाज, अब वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट
Published - 14 Jul 2025, 01:47 PM | Updated - 14 Jul 2025, 02:03 PM

KKR: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तनाव की स्थिती बनी हुई है। इसी के चलते ही आगामी एशिया कप 2025 में भी दोनों टीमों की भिड़त और पाक टीम के वेन्यू पर भी संशय बना हुआ है। पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी, ये बात पाकिस्तान बोर्ड की ओर से साफ कर दी गई है। लेकिन अब शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का एक स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान टीम में शामिल हो चुका है।
ये खिलाड़ी केकेआर (KKR) टीम का हिस्सा है। लेकिन अब ये जल्द ही पाकिस्तान टीम के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देगा। सिर्फ यही नहीं ये स्टार बल्लेबाज पाकिस्तान की नेशनल टीम का हिस्सा होगा। ये भी कहा जा सकता है कि मुमकिन है कि केकेआर का ये बल्लेबाज भारत के खिलाफ भी मैच में खेलता दिखाई दे। कौन है ये खिलाड़ी जानिए...?
पाकिस्तान की टीम में शामिल हुआ KKR का खिलाड़ी

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की इजाजत नहीं है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी दुनिया की दूसरी लीग में खेलते हैं, जहां पर वो भारतीय स्वामित्व वाली टीमों का हिस्सा भी हैं। ऐसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सिस्टर फ्रेंचाइजी अबू धाबी नाइट राइडर्स इंटरनेशनल लीग टी20 की धाकड़ टीमों में गिनी जाती है।
अबू धाबी नाइट राइडर्स के राइटर्स नाइट राइडर्स ग्रुप के पास है, जिसके सह-मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता हैं। इसमें नाइट राइडर्स ग्रुप रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की सहायक कंपनी है, जिसमें शाहरुख खान की कंपनी के पास 55% हिस्सेदारी है और बाकी मेहता ग्रुप के पास हैं। इस टीम में पाकिस्तान के सुफियान मुकीम शामिल हैं, जो जल्द ही पाकिस्तान की नेशनल टीम में खेलते नजर आने वाले हैं।
20 जुलाई से पाकिस्तान के लिए खेलेगा KKR का खिलाड़ी
25 साल के पाकिस्तान खिलाड़ी सुफियान मोकिम इंटरनेशनल लीग टी-20 में भले ही अबू धाबी नाइट राइडर्स का हिस्सा हों, लेकिन अभी खिलाड़ी को वहां पर खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब वो बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान की आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आने वाली हैं। उन्हें पाकिस्तान स्क्वाड में स्थान दिया गया है।
कैसा रहा है सुफियान मोकिम का करियर
पाकिस्तान खिलाड़ी सुफियान मोकिम के करियर के बारे में बात करें, तो खिलाड़ी ने इसी साल पाकिस्तान के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए डेब्यू किया है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीन वनडे मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं।
तो वहीं, टी-20 में 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। खिलाड़ी टी-20 टीम का लगातार हिस्सा बना हुआ है। ऐसे में मुमकिन है कि वो एशिया कप के लिए चुनी जाने वाली स्क्वाड का भी हिस्सा हो, ऐसे में वो भारत के खिलाफ भी मैच खेल सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान स्क्वाड-
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मोकिम
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टी-20 शेड्यूल-
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर