IPL 2024 से पहले गौतम गंभीर ने खेला बड़ा दांव, इस खूंखार गेंदबाज को अचानक KKR में दी एंट्री, खौफ में बाकी 9 टीम
Published - 20 Feb 2024, 10:26 AM

Table of Contents
KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 25 करोड़ रुपये में खरीद कर तहलका मचा दिया था. स्टार्क को टीम से जोड़ने के बावजूद टीम अपने गेंदबाजी को विभाग को मजबूत करने की ओर देख रही है और इसी वजह से IPL 2024 के शुरु होने के ठीक पहले टीम ने एक और खतरनाक गेंदबाज को जोड़ा है.
KKR से जुड़ा ये गेंदबाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/photo_2021-12-27_19-32-47.jpg)
कोलकाता (KKR) ने आगामी सीजन से पहले श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को अपने साथ जोड़ा है. नीलामी के दौरान इस गेंदबाज पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया था लेकिन अब केकेआर ने 50 लाख रुपये की रिजर्व प्राइस पर चमीरा को खरीदा है. टीम ने चमीरा को गस एटकिंसन की जगह जोड़ा है. एटकिंसन इंजर्ड होकर IPL 2024 से बाहर हो चुके हैं.
खेल चुके हैं IPL
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/dc-.jpg)
कोलकाता (KKR) की तरफ से IPL 2024 में दिखने वाले दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. वे पूर्व में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. इस दौरान 12 मैचों में उन्होंने 9 विकेट चटकाएं है. देखना होगा गौतम गंभीर इस गेंदबाज को कितने मैचों में प्लेइंग XI में शामिल करते हैं.
अंतराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/photo_2021-12-27_21-22-54.jpg)
32 साल के दुश्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) श्रीलंका की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. 12 टेस्ट मैचों में 32, 52 वनडे में 56 और 55 टी 20 में 55 विकेट उनके नाम है. इसके अलावा उनमें निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट लगाने की क्षमता भी है. पिछले साल उन्हें IPL खेलने का मौका नहीं मिला था. इस बार उनके पास अवसर है अपनी क्षमता को साबित करने का और दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय लीग में लंबे समय तकप अपनी जगह बनाने का.
ये भी पढ़ें- शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद अब मोहम्मद शमी से दूसरी शादी रचाने जा रही हैं सानिया मिर्जा! सामने आई चौंकाने वाली वजह
ये भी पढ़ें- ‘मुझे रिप्लेस करने वाला कोई नहीं..’, खुद को सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता है ये खिलाड़ी, दिया सनसनीखेज बयान