KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स IPL 2024 से पहले अपने कैंप में बड़े बदलाव करती नजर आ रही है. दो दिन पूर्व गौतम गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त करने के बाद टीम ने एक और फैसला लिया है जिसने फैंस को चौंकाया है. केकेआर (KKR) ने अपनी टीम से एक ऐसे ऑलराउंडर को रिलीज कर दिया है जो गेंद और बल्ले से टीम को मैच जीता चुका है. आईए देखते हैं कौन है वो ऑलराउंडर जिसे अब नीलामी में जाना पड़ेगा.
KKR ने इस दिग्गज को किया रिलीज
IPL 2024 के लिए 26 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देनी है. इस तारीख के पहले ट्रेडिंग और रिलीज का सिलसिला जोरो पर है. इसी बीच खबर है कि केकेआर (KKR) ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिलीज कर दिया है. विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का हिस्सा रहे शार्दुल के लिए ये एक बड़ा झटका है. उन्हें पिछले सीजन ही कोलकाता ने दिल्ली से ट्रेड किया था.
KKR has released Shardul Thakur ahead of the IPL 2024 auction.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2023pic.twitter.com/Otn5MjqPOX
पिछले सीजन में प्रदर्शन रहा साधारण
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने IPL 2023 की शुरुआत शानदार की थी और गुजरात के खिलाफ 68 रनों की पारी खेल केकेआर (KKR) को जीत दिलाई थी लेकिन उसके बाद बल्ले के साथ गेंद से भी वे प्रभावी नहीं रहे. सीजन में 11 मैचों की 10 पारियों में 113 रन बनाने के अलावा वे 7 विकेट ले सके थे. 10.75 करोड़ खर्च करने वाली केकेआर उनसे ज्यादा की उम्मीद करती थी और यही वजह है कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है.
इन खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट
19 दिसंबर 2023 को IPL 2024 के लिए नीलामी होनी है. इस नीलामी में केकेआर (KKR) किसी ऐसे ऑलराउंडर को टारगेट करना चाहेगी जो गेंद और बल्ले से मैच जीताने की क्षमता रखता हो. रचिन रवींद्र, अजमतुल्लाह ओमरजई जैसे खिलाड़ियों जिन्होंने हाल में संपन्न विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है, उनपर कोलकाता की नजर हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ना रचिन, ना हेड, ना स्टार्क, बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी की लगेगी IPL नीलामी में सबसे ऊची बोली, 30-35 करोड़ मिलने तय