सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जाना है. केकेआर टीम दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले गए अपने पिछले मुकाबले में हारकर आ रही है और अब सनराइजर्स हैदराबाद के सामने खेलने उतरेगी. हालांकि इस सीजन में अब तक कोलकाता टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. क्योंकि जहां फ्रेंचाइजी ने जीत दर्ज की है वहीं शिकस्त का सामना भी करना पड़ा है.
फिलहाल शुक्रवार को फ्रेंचाइजी जीत की तलाश में होगी. लेकिन, इसके लिए कोलकाता को बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की क्या हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन, बताते हैं हम आपको अपने इस खास आर्टिकल में....
1. अजिंक्य रहाणे/रिंकु सिंह
पिछले 5 मैचों में इस फ्रेंचाइजी के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे अजिंक्य रहाणे ने सिर्फ एक ही बेहतरीन पारी खेली है. पहले मैच में उन्होंने 43 रन का अहम योगदान दिया था. इसके बाद से इस पोजिशन पर वो लगातार संघर्ष कर रहे हैं. पिछली 4 पारियों में उन्होंने दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं किया है. खराब शुरूआत होने की वजह से कोलकाता के मध्यक्रम पर भी दबाव पड़ रहा है. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को ओपनिंग के तौर पर आजमा सकते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी खास छाप छोड़ी है. ऐसे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यह बदलाव देखने को मिल सकता है.
2. वेंकटेश अय्यर
ओपनिंग के तौर पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) अभी तक शुरूआती 3 मैचों फ्लॉप होने के बाद मुंबई के खिलाफ अच्छी वापसी की थी और अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन, इस सीजन के 5वें मैच में वेंकटेश बल्ले से पूरी तरह दिल्ली के खिलाफ फ्लॉप नजर आए. उनके प्रदर्शन का ग्राफ ऊंचा उठने के बजाय लगातार नीचे गिर रहा है. इसके बावजूद मैनेजमेंट उन पर बार-बार यकीन जता रही है. ऐसे में जाहिर तौर पर उन्हें मौकों को भुनाने की कोशिश करनी होगी. हैदराबाद के खिलाफ केकेआर एक बार फिर उन्हें आजमा सकती है.
3. श्रेयस अय्यर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ कप्तानी के तौर पर जबरदस्त छाप छोड़ने वाले KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मेजबानी पारी खेलने से बार-बार चूक रहे हैं. हालांकि अच्छी शुरूआत मिलने के बाद उसे बड़ी पारी में बदलने में वो नाकाम हो रहे हैं. हालांकि अब जब लीग स्टेज के मैच प्लेऑफ के करीब धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं तो उन्हें विनिंग पारी खेलनी होगी और अपनी टीम को दबाव से निकालना होगा. पिछले मैच में टीम के हार की सबसे बड़ी वजह स्टार बल्लेबाजों का फेल होना था. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ एक बेहतरीन माइंड सेट के साथ अय्यर उतरना चाहेंगे.
4. नीतीश राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के शुरूआती मैच की जीत में शानदार भूमिका निभाने वाले नीतीश राणा (Nitish Rana) इन दिनों जीत तक मैच को ले जाने में असफल साबित हो रहे हैं. नीतीश ऐसे बल्लेबाज हैं जो परिस्थिति के मुताबिक अपने गेम में बदलाव करना जानते हैं और बड़ी-बड़ी हिट भी लगाते हैं. लेकिन, इसके बाद भी अच्छी शुरूआत मिलने के बाद बार-बार गलती कर रहे हैं और सस्ते में विकेट गंवा रहे हैं. हालांकि अब उन्हें अपने अनुभव का फायदा उठाना होगा और जीत में अहम भूमिका निभानी होगी.
5. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलना तय है. अपनी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी का परिचय इस सीजन में कुछ चुनिंदा टीमों के खिलाफ वो करा चुके हैं. साथ ही अपनी गेंदबाजी से भी उन्होंने खास छाप छोड़ी है. हालांकि पिछले मैच में उनका बल्ला नहीं चला था. लेकिन, उनकी 70 रनों की नबाद पारी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है. रसेल ऐसे ऑलराउंडर प्लेयर हैं जो अपनी बदौलत टीम को जीत दिलाना चाहते हैं.
6. सैम बिलिंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले बिलिंग्स (Sam Billings) भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा सके थे. हालांकि इस समय में वो शानदार फॉर्म में जरूर हैं लेकिन, बाकियों के जौसा उनका भी हाल है. अच्छी शुरूआत मिलने के बाद बड़ी पारी खेलने से बार-बार वो चूक रहे हैं. पिछले मैच में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हुए सैम बिलिंगस को अगर प्लेइंग इलेवन में बने रहना है तो उन्हें मौके को भुनाना होगा. हालांकि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर (KKR) मैनेजमेंट उन्हें खुद को साबित करना का मौका दे सकती है.
7. पैट कमिंस
7वें नंबर पर पैट कमिंस (Pat Cummins) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलना तय है. बता दें कि पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी. हालांकि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंपायर कॉल की वजह से उन्हें सस्ते में वापस पवेलियन लौटना पड़ा था और यहीं से कोलकाता ने मैच गंवा दिया था. लेकिन, कमिंस किसी भी परिस्थिति में मुकाबले को पलट सकते हैं. इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की गलती केकेआर मैनेजमेंट किसी भी कीमत पर नहीं करना चाहेगी.
8. सुनील नरेन
8वें नंबर पर टीम के घातक ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) के साथ केकेआर (KKR) के कप्तान जाना चाहेंगे जो कभी भी मैच के रूख को पलट सकते हैं. बीते कई सालों से वो लगातार इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा है और अनुभव के मामले में उन्हें महारथ हासिल है. अब इसका फायदा उठाने में मैनेजमेंट पीछे नहीं हटना चैहेगी. नरेन अपनी स्पिन गेंदबाजी से किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस करने की काबिलियत रखते हैं. नरेन अपनी चतुर गेंदबाजी के साथ हिटिंग बल्लेबाजी के लिए भी चर्चाओं में रहते हैं. हालांकि दिल्ली के खिलाफ उनका बल्ला भी नहीं चला. लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ जरूर मौके को नरेन भुनाने की कोशिश करेंगे.
9. रसिख सलाम
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रसिख सलाम (Rasikh Salam) को शिवम मावी की जगह पर प्लेइंग इलेवन में एंट्री दी थी. उन्होंने इस मैच में खुद की गेंदबाजी से साबित किया था. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जरूर वो काफी महंगे साबित हुए थे. लेकिन, एक मैच के मुताबिक उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता है. क्योंकि रसिख सलाम बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उन्हें खेलते हुए देखा जा सकता है.
10. उमेश यादव
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उमेश यादव (Umesh Yadav) का कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है. पर्पल कैप की रेस में बने उमेश यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यादव भी थोड़े महंगे रहे थे. लेकिन, बाकी 4 मैचों में उन्होंने अपनी लाइन लेंथ का सही इस्तेमाल किया था. शानदार फॉर्म में चल रहे इस तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में देखने तय है.
11. वरूण चक्रवर्ती
11वें नंबर मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का भी खेलना तय है. इस साल उन्हें मोटी रकम देकर फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था. हालांकि अभी तक उनके हाथ ज्यादा सफलता नहीं लगी है. लेकिन, उनके सामने पोलार्ड जैसे हिटिंग बल्लेबाजों को भी खेलने में मुश्किल हो रही है. चक्रवर्ती इसलिए ही मिस्ट्री स्पिनर कहे जाते हैं क्योंकि उनकी गेंदों को पढ़ पाना बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल होता है.