मुंबई को रौंदने के लिए टीम इंडिया के दुश्मन का सहारा लेंगे नीतीश राणा, प्लेइंग-XI में करेंगे यह बड़ा बदलाव

Published - 15 Apr 2023, 11:23 AM

MI vs KKR: मुंबई को रौंदने के लिए टीम इंडिया के दुश्मन का सहारा लेंगे नीतीश राणा, प्लेइंग-XI में करे...

MI vs KKR: IPL 2203 में 16 अप्रैल को डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने सामने होंगी. मुंबई और कोलकाता के बीच होने वाले इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. कोलकाता मुंबई के खिलाफ अपना 5 वां मैच खेलेगी जबकि मुंबई का ये चौथा मुकाबला होगा. वानखेड़े में कोलकाता की कोशिश बड़ी जीत की होगी वहीं मुंबई दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी. आईए देखते हैंं मुंबई के खिलाफ कोलकाता (MI vs KKR) किस प्लेइंग XI (KKR predicted playing XI vs MI) के साथ उतर सकती है.

गुरबाज की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बीती 2 पारियों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में टीम प्रबंधन उनकी जगह लिटन दास को मौका दे सकते हैं। जो की सलामी बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। दूसरे ओपनर के रुप में नारायण जगदीशन रहेंगे और उनसे कोलकाता मुंबई के खिलाफ लिटन के साथ जगदीशन से भी कोलकाता बड़ी पारी की उम्मीद करेगी ताकि मुंबई पर दबाव बनाया जा सके.

अय्यर, राणा के साथ रिंकु पर निगाहें

कोलकाता नाइटराइडर्स के मध्यक्रम ने टुकड़ो में अच्छा प्रदर्शन किया है. वेंकटेश अय्यर ने गुजरात के खिलाफ 83 तो कप्तान राणा ने 45 रन की पारी खेली थी. रिंकु सिंह ने 5 छक्कों से सजी नाबाद 48 रनों की पारी खेली थी. नारायण जगदीशन को भी मीडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है. आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर और सुनील नरेन से कोलकाता गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी जोरदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. ये खिलाड़ी ऐसा करने में सक्षम हैं. बैंगलोर के खिलाफ शार्दुल की 68 रनों की पारी सबको याद होगी.

उमेश यादव को दिखानी होगी ताकत

उमेश यादव ने IPL शुरु होने से पहले बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी लेकिन ऐसा करने में वे अबतक नाकाम रहे हैं. पिछले साल KKR सर्वाधिक सफल गेंदबाज रहे यादव से मंबई के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उनका साथ मिस्टी स्पिनर माने जाने वाले वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन देंगे.

कोलकाता की संभावित प्लेइंग XI

रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा (C), आंद्रे रसेल, रिंकु सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन

ये भी पढ़ें- लखनऊ के खिलाफ पंजाब में होगी ‘सिक्सर किंग’ की एंट्री, शिखर धवन इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव

Tagged:

Jason roy IPL 2023 Andre Russell MI vs KKR