KKR vs MI: शनिवार 11 मई को केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला इडेन गार्डेन में खेला जाएगा. इस सीजन पहले भी दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं. लेकिन पिछले मुकाबले में केकेआर ने मुंबई को हरा दिया था. हालांकि मुंबई भी अब हार का बदला चुकाने के लिए केकेआर को बड़ी चुनौती देगी.
श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक खेले गए 11 मुकाबले में 8 जीत के साथ शीर्ष पर हैं. केकेआर मुंबई के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीत कर प्ले ऑफ में दाखिल होने वाली पहली टीम बनना चाहेगी. ऐसे में मुंबई के खिलाफ केकआर की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है.
KKR vs MI: सलामी जोड़ी में नहीं होगा छेड़-छाड़
- केकेआर की सलामी जोड़ी इस बार खूब गदर मचा रही है. फ्लिप साल्ट और सुनील नारायण का बल्ला लगभग सभी मैच में बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. पिछले मुकाबले में भी सुनील ने एलएसजी के खिलाफ 39 गेंद में 81 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा साल्ट ने भी 14 गेंद में धुआंधार 14 गेंद में 32 रनों का योगदान दिया था. अब तक खेले गए 11 मैच में साल्ट के बल्ले से 42.90 की औसत के साथ 429 रन निकल चुके हैं. जबकि नाराय़ण भी 41.91 की औसत के साथ 461 रन बना चुके हैं.
KKR vs MI: ऐसा होगा मध्यक्रम
- लखनऊ के खिलाफ नंबर 3 पर अंगकृष रघुवंशी को मौका दिया गया था. वे भी पिछले मैच में एलएसजी के खिलाफ शानादार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और 32 रनों का योगदान दिया था.
- ऐसे में एक बार फिर उन्हें मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा नंबर 4 पर वेंकटेश अय्यर को मौका दिया जा सकता है. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर रिंकू सिंह रमनदीप और के अलावा आंद्रे रसल मोर्चा संभाल सकते हैं.
- रसल भी इस सीज़न तूफानी पारी खेल रहे हैं. अब तक खेले गए 11 मैच में उनके बल्ले से 186.79 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 198 रन निकले हैं. वहीं रमनदीप ने भी पिछले मैच में 6 गेंद में 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. ऐसे में मध्यक्रम में इन बल्लेबाज़ों का शो एक बार फिर से देखनो को मिल सकता है.
KKR vs MI: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम शामिल
- केकेआर की ओर से स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण संभाल सकते हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में दोनों की ओर से कमाल की गेंदबाज़ी देखनो को मिली है.
- चक्रवर्ती ने पिछले मुकाबले में भी 3 विकेट लिए थे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मिचेल स्टार्क के अलावा हर्षित राणा मुख्य गेंदबाज़ होंगे. इसके अलावा रसल भी तेज़ गेंदबाज़ी में अपना योगदान देंगे. वे भी 11 मैच में इस सीज़न 13 विकेट चटका चुके हैं, जबकि राणा ने भी पिछले मैच में 3 सफलता हासिल की थी.
KKR vs MI: एमआई के खिलाफ केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी