GT vs KKR: आईपीएल 2024 में केकेआर प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन चुकी है. कोलकाता ने 11 मई को खेले गए मुकाबले में मुंबई को हराया था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. कोलकाता ने अब तक खेले गए 12 मुकाबले में 9 जीत के बाद अंक तालिका में 18 अंक के साथ टॉप पर है. केकेआर अपना आगामी मैच 13 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में अय्यर इन खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं.
GT vs KKR: साल्ट और नारायण करेंगे पारी की शुरुआत
- आईपीएल 2024 में अब तक सुनील नारायण और फ्लिप साल्ट की जोड़ी ने तहलका मचाया है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और लगभग सभी मैच में शानदार इंटेटे के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
- अब तक खेले गए 12 मैच में साल्ट ने 39.55 की औसत के साथ 435 रनों को अपने नाम किया है, जबकि नाराय़ण ने 12 मैच में 38.42 की औसत के साथ 461 रन बनाए हैं. ऐसे में जीटी के खिलाफ भी दोनों की जोड़ी आग उगल सकती है.
GT vs KKR: नीतीश राणा की वापसी के बाद मज़बूत है मध्यक्रम
- नंबर 3 पर केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी 21 गेंद में 42 रन बनाए थे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उनके अलावा नीतीश राणा की अब केकेआर में वापसी हो चुकी है.
- वे चोट के कारण पिछले कुछ मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए थे. उन्होंने वापसी मैच में ही 33 रनों का योगदान देकर टीम मे अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया.
- वहीं लोअर ऑर्डर में रिंकू सिंह, आंद्रे रसल और रमनदीप सिंह ज़िम्मेदारी संभालेंगे. रसल इस सीज़न अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाजी से भी खासा प्रभावित कर रहे हैं. रसल ने अब तक खेले गए 12 मैच में 185 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 222 रन बना लिया है.
GT vs KKR: ऐसा होगा गेंदबाज़ी अक्रामण
- स्पिन गेंदबाज़ी में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू खूब चल रहा है. चक्रवर्ती अब तक खेले गए 12 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं.
- वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मिचेल स्टार्क हर्षित राणा और आंद्रे रसल अहम भूमिका में होंगे. हर्षित डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में भी हर्षित ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की थी और 2 विकेट लेकर कोलकाता को जीत दिलाई थी.
जीटी के खिलाफ केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल